इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ऐसे गुजरे इंदौरियों के 4 महीने, मार्च ने चेताया, अप्रैल-मई ने डराया, जून में राहत


4 महीने में 9 लाख जांचें, 90 हजार मरीज मिले, मौतें भी 400 के पार
इन्दौर, संजीव मालवीय।
पिछले चार माह इंदौरियों के लिए एक अलग ही अनुभव लेकर आए। कोरोना (Corona) की शुरुआत मार्च माह में हुई थी, लेकिन अप्रैल आते-आते कोरोना (Corona) ने पूरे शहर को अपने आगोश में लेना शुरू किया और अप्रैल-मई माह ने तो कोरोना (Corona) से इस कदर डरा दिया था कि चारों ओर कोरोना संक्रमण फैल गया था। हालांकि जून माह की शुरुआत से ही इंदौर को राहत मिलना शुरू हुई और अप्रैल की अपेक्षा जून में मात्र 5 प्रतिशत मरीज ही मिले। कोरोना से लडऩे के लिए जिला प्रशासन (District Administration)  और स्वास्थ्य विभाग (health department) ने रात-दिन एक भी कर दिया और चार महीने में ही करीब 9 लाख जांचें कर 90 हजार मरीजों को ट्रेस किया गया। दु:खद बात यह रही कि प्रशासन के पास मौत का आंकड़ा मात्र 500 ही था, लेकिन इस दौरान इससे कहीं अधिक लोगों की मौत हुई।


कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (second wave) ने इंदौर में ऐसा कहर बरपाया कि हर तीसरे-पांचवें घर में किसी न किसी रूप में कोरोना पहुंचा। कोई गंभीर होकर अस्पताल पहुंच गया तो किसी को हलके-फुलके लक्षण आए तो वो घर में या कोविड केयर सेंटर (covid care center) में ठीक हो गया। कई ने अपनों को खोया और अप्रैल में एक ऐसा समय आया कि शहर के मुक्तिधामों में अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं बची। इन चार महीनों ने इंदौरियों को खूब डराया, लेकिन अब कोरोना (Corona) से राहत मिलते ही इंदौरी वैक्सीनेशन (Vaccination) की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं और पूरे देश में इंदौर वैक्सीनेशन (Vaccination) में आगे है। मार्च माह की बात की जाए तो संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा था, लेकिन कई बाजार खुले थे और इसी से इंदौर में 10 हजार 517 मरीज पॉजिटिव मिले। हालांकि इनमें से 7 हजार 249 ठीक होकर घर भी लौट गए और सरकारी आंकड़े में मौत 29 रही, जबकि इसकी संख्या तीन अंकों में थी।
मई-जून में बढ़ा स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा
मई की शुरुआत में एक दिन में औसतन 1800 मरीज पॉजिटिव आ रहे थे। सबसे ज्यादा जांच इसी माह की गई और 2 लाख 85 हजार 332 लोगों की कोरोना (Corona) जांच की गई। 188 लोग इस महीने में मौत का शिकार हुए। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस महीने में स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ा और मई में आए 35 हजार 685 मरीजों के बजाय 43 हजार 292 लोग स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए। जून का महीना तो राहतभरा साबित हुआ। हालांकि 2 लाख 82 हजार 774 जांचें की गईं और इनमें 2 हजार 330 मरीज पॉजिटिव मिले। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या दोगुनी होकर 5 हजार 210 पर पहुंच गई।
चार महीनों में इंदौर में कोरोना (Corona) की स्थिति
कुल सैम्पल मार्च अप्रैल मई जून
जांच 97461 238628 285332 272607
कुल पॉजिटिव 10417 41681 35685 2322
मृत्यु 029 182 188 044
कुल डिस्चार्ज 7249 34083 43292 5201

Share:

Next Post

इन्दौर में टीके का टोटा न होता तो सभी 85 वार्ड अब तक हो जाते वैक्सीनेट

Fri Jul 2 , 2021
कल सिर्फ कोवैक्सीन का दूसरा डोज ही लगेगा… 62 हजार मिली… 5 जुलाई को लगेंगे कोविशिल्ड के 34 हजार डोज इन्दौर।  कोरोना (Corona)  की दूसरी लहर (second wave) के खौफ और तीसरी लहर (third wave) की आशंकाओं के चलते अब वैक्सीन (Vaccine)  लगवाने की होड़ मची है। कल शहर के अधिकांश सेंटरों पर दोपहर 12-1 […]