भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कैमोर एसीसी एसएमटीआई के 41 छात्रों को मिलेगी नौकरी

  • विधायक संजय पाठक की पहल… पैकिंग हाउस वर्कर के वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को पूरा करने का दिया मांग पत्र

भोपाल। विजयराघवगढ़ विधानसभा के प्रमुख औद्योगिक नगर कैमोर में एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में चल रहा छात्र संघर्ष और मजदूरों का वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों पर चल रहा आंदोलन समाप्त हो गया। विधायक संजय पाठक से एसीसी सीमेंट फैक्ट्री कैमोर मैनेजमेंट ने संवाद के बाद एसएमटीआई के 41 छात्रों को नौकरी देने पर सहमति दी। जिसमें 15-15 छात्रों को क्रमश: फैक्ट्री में नौकरी दी जाएगी । इसके पूर्व विधायक संजय पाठक दोबारा कैमोर प्रवास पर पहुंचे जहां वे पिछले कई दिनों से एसीसी कैमोर सीमेंट फैक्ट्री से संबंधित विषयों पर एसएमटीआई छात्र संगठन, बीएमएस, इंटक आदि कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को पूरा करने का दवाब बनाए हुए थे।


विधायक पाठक ने संगठनों के प्रतिनिधियों के विस्तृत चर्चा के उपरांत मजदूर संगठन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एसीसी सीमेंट फैक्ट्री कैमोर मैनेजमेंट के प्लांट हेड रेड्डी एवम अन्य अधिकारियों की उपस्थिति मांगों को पूरा करने पर एक बार पुन: विस्तृत चर्चा की ओर एक मांग पत्र सौंपा। इस दौरान कैमोर प्लांट के हेड श्री रेड्डी द्वारा चर्चा में एसएमटीआई के छात्रों को नौकरी देने पर सहमति दी। मजदूरों के विभिन्न विषयों पर जल्द से जल्द मुंबई हेड ऑफिस से सहमति प्राप्त कर पूरा करने का आश्वासन दिया। विधायक संजय पाठक द्वारा दिए गए मांग पत्र में अमेहटा प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगों को प्रमुखता से रोजगार उपलब्ध करने, पैकिंग हाउस वर्कर को ई ग्रेड वेतनमान देते हुए वेतन वृद्धि करने, ठेका श्रमिकों को सेंट्रल का वेतन मान दिए जाने, फ्लाई ऐश के ट्रांसपोर्ट में क्षेत्रीय बलकर वालो को प्रमुखता दिए जाने, जिन जमीनो पर फेक्ट्री द्वारा जबरन कब्जा किया गया है। उनके साथ न्याय किए जाने सहित अन्य मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का मांग पत्र सौंपा।

Share:

Next Post

दमोह जिला जेल में मारपीट

Sun Apr 24 , 2022
जिला अस्पताल में भर्ती घायल बोला… एमएलए रामबाई के देवर चंदू सिंह और उसके दोस्तों ने पीटा, जेलर ने कहा- जांच कर रहे हैं भोपाल। दमोह जिला जेल में गोलीकांड की सजा काट रहे एक बंदी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप पथरिया विधानसभा से बसपा की दबंग विधायक रामबाई सिंह परिहार […]