आचंलिक

पंजाबी समाज के द्वारा सच्चिदानंद महाराज की 43वीं पुण्यतिथि मनाई

महिदपुर। नगर के राधा कृष्ण सत्संग भवन पंजाबी समाज के प्रणेता स्वामी सच्चिदानंद महाराज न्यायवेदांताचार्य काशी की 43वीं पुण्यतिथि बुधवार को राधा कृष्ण सत्संग भवन पंजाबी समाज मंदिर पर पंजाबी समाजजनों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई। श्रीराधा कृष्ण, दुर्गा माता तथा हनुमानजी, भोलनाथजी का आकर्षक श्रृंगार किया गया। सच्चिदानंद महाराज की प्रतिमा पर समाज के श्याम सुंदर ग्रोवर, प्रीतम सिंह ठक्कर, चुन्नीलाल मल्होत्रा, समाज के अध्यक्ष नंदलाल सतीजा, सचिव दिनेश ग्रोवर, उपाघ्यक्ष ओम सोनी, संरक्षक भुपेन्द्र गुलाटी, गिरधारीलाल उथरा, संजय गेरा बल्लु, मनोहर मल्होत्रा, रुपलाल दुआ, हरिसिंह ठक्कर आदि समाजजनों के द्वारा पुष्पमालाएं अर्पित कर अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामीजी की प्रेरणा से पंजाबी समाज के राधा कृष्ण सत्संग भवन मंदिर निर्माण की नींव रखने के लिये नगर का पंजाबी समाज उन्हें हमेशा याद करता रहेगा।



स्वामी जी की आरती मंदिर के पुजारी पंडित नरेन्द्र शर्मा के द्वारा की गई। आरती के बाद महाप्रसादी का वितरण हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाजजनों तथा मंदिर से जुड़े श्रद्धालुजनों द्वारा महाप्रसादी ग्रहण की गई। रात्रि में सामूहिक संगीतमय सुंदरकाण्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन ओम सोनी ने किया।

Share:

Next Post

6 अगस्त को होगा नगर निगम में अध्यक्ष का निर्वाचन

Thu Aug 4 , 2022
सुबह 10 बजे से निर्वाचन प्रक्रिया शुरु होगी-कलेक्टर के निर्देश पर होगा कार्यक्रम उज्जैन। नगर पालिका निगम के अध्यक्ष का निर्वाचन एवं अपील समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए नगर पालिका निगम का पहला सम्मेलन 6 अगस्त को प्रात: 10 बजे नगर पालिका निगम के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। अध्यक्ष एवं अपील […]