देश

देश में 24 घंटे में 46,148 नए कोरोना केस, मौत की संख्या भी एक हजार से कम

नई दिल्‍ली. देश-दुनिया में अब भी कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) का खतरा बरकरार है. दिनोंदिन नए वेरिएंट (Corona Variant) के साथ ही कोरोना वायरस अधिक लोगों को अपने शिकंजे में ले रहा है. लेकिन अब राहत की बात यह है कि देश में रोजाना आने वाले नए कोरोना केस (Corona Case) की संख्‍या लगातार कम हो रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुकाबिक, बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के कुल 46,148 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान 979 लोगों की मौत हो गई. देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल तीन करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि एक राहत की बात यह है कि इनमें से दो करोड़ 93 लाख लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

वहीं यह वायरस अब तक 3,96,730 लोगों की जान ले चुका है. रविवार को खत्‍म हुए हफ्ते में कोरोना से होने वाली औसत मौतों की संख्‍या में 38 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही 12 अप्रैल के बाद से अब तक रोजाना होने वाली मौतों के 7 दिन का औसत कम होकर 1000 के आंकड़े के नीचे आ गया है.

आंकड़ों के मुताबिक रविवार को देश में कोरोना संक्रमण से 979 लोगों की मौत हुई है. वहीं देश में 12 अप्रैल के बाद 27 जून को पहली बार कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्‍या 1000 के नीचे दर्ज की गई है. इसमें पिछले हफ्ते यानी 14 से 20 जून के बीच कोरोना से होने वाली मौतों में 45 फीसदी की गिरावट भी देखने को मिली है.

यह पिछले साल से लेकर अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. इसके साथ ही रविवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार को देश में कोविड-19 के 50,040 नए मामले सामने आए थे. इसी अवधि में 1258 लोगों की मौत हुई. कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर सुधरकर 96.75 फीसदी हो गई है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर कम होकर 2.91 फीसदी रह गई है. रोजाना संक्रमण दर 2.82 फीसदी है.

Share:

Next Post

Samsung Galaxy M32 फोन को सस्‍तें में खरीदने का मौका, पहली सेल में मिल रहा शानदार ऑफर

Mon Jun 28 , 2021
इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Samsung ने अपने दमदार Samsung Galaxy M32 को कुछ ही दिन पहले भारत में लॉन्च किया गया था। इस फोन को 6000 एमएएच की दमदार बैटरी, मीडियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर, क्वाड रियर कैमरा जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया था। अगर इसके प्रतिद्वंदियों की बात करें तो इसे भारतीय मार्केट […]