देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 4755 नये मामले, सक्रिय मरीज 21 हजार के पार

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 4755 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 1020 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 08 लाख, 19 हजार, 228 हो गई है। साथ ही, सक्रिय मरीज भी तेजी से बढ़कर 21 हजार के पार पहुंच गए हैं। हालांकि, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।

बतादें कि राज्य में साल 2021 के आखिरी दिन 31 दिसम्बर को कोरोना के नये मामलों की संख्या मात्र 77 थी। इसके बाद से यहां यह संख्या तेजी से बढ़ते हुए मात्र 13 दिन में चार हजार के पार जा पहुंची। राज्य में एक दिन पहले यानी गुरुवार को 4031 नये मामले सामने आए थे। अब शुक्रवार को यह संख्या बढ़कर 4755 हो गई। इससे पहले मंगलवार को यहां 3160 और बुधवार को 3639 नये संक्रमित मिले थे। नये मामले अधिक संख्या में सामने आने से राज्य में सक्रिय मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 79,785 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 4755 पॉजिटिव और 75,031 निगेटिव पाए गए, जबकि 319 सेम्पल रिजक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 5.9 रहा। नये मरीजों में इंदौर के 1291, भोपाल-1008, ग्वालियर-570, जबलपुर-349, सागर-263, उज्जैन-186, विदिशा-95, शहडोल-72, अनूपपुर-20 अशोकनगर-24, बैतूल-34, छतरपुर-27, छिंदवाड़ा-24, दमोह-41, दतिया-28, धार-24, होशंगाबाद-32, कटनी-46, खंडवा-44, खरगौन-68, मुरैना-45, रतलाम-66, रायसेन-36, रीवा-61 सीहोर-40, सतना-25, शिवपुरी-36 के अलावा सात जिलों में शून्य और शेष जिलों में 20 से कम नये संक्रमित मिले हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई हैं। यहां मृतकों की संख्या 10,543 है। इससे पहले राज्य में चार दिन तक लगातार एक-एक और एक दिन पहले गुरुवार को तीन मरीजों की मौत हुई थी।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 45 लाख 96 हजार 379 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 8,19,228 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,87,298 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 1020 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 17,652 से बढ़कर 21,387 हो गई है। इधर, प्रदेश में 14 जनवरी को शाम छह बजे तक एक लाख 71 हजार 002 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 10 करोड़ 69 लाख 47 हजार 418 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

तीसरी लहर में भी काम आएगा मप्र का जन भागीदारी मॉडलः शिवराज

Sat Jan 15 , 2022
-मुख्यमंत्री ने किया क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से संवाद भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि कोविड के नियंत्रण (control of Covid) में मध्यप्रदेश का जन-भागीदारी मॉडल (Public participation model of Madhya Pradesh) तीसरी लहर में भी काम आएगा। कोविड की पहली और दूसरी लहर में जिस तरह से जन-सहयोग […]