टेक्‍नोलॉजी

भारत में धूम मचानें जल्‍द आ रही Royal Enfield की 5 धांसू बाइक, जबरदस्‍त फीचर्स से हैं लैस

नई दिल्‍ली। ब्रिटेन की मशहूर कंपनी Royal Enfield भारतीय बाजारों में अपनी लाइनअप को विस्तार देने जा रही है। ये कंपनी पहले ही रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर चुकी है लेकिन चेन्नई बेस्ड ये कंपनी अब कई नए मॉडल्स के साथ भारत में विस्तार करना चाहती है। इन मॉडल्स में रॉयल इनफील्ड हिमालयन, क्लासिक 650, हंटर, शॉटगन और सुपर मीटियोर 650 जैसे नाम शामिल हैं। जानते हैं रॉयल एनफील्ड की इन मोटरसाइकिल के फीचर्स के बारे में

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450
रॉयल एनफील्ड हिमालयन का नया वर्जन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है लेकिन लॉन्च से पहले ही इस बाइक की भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग की जा चुकी है। इस मोटरसाइकिल में 450 सीसी का अपडेटेड सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन देखने को मिल जाएगा।



हालांकि इस इंजन के पावर को लेकर बहुत अधिक जानकारियां बाहर नहीं आई हैं लेकिन माना जा रहा है कि ये इंजन 40 एचपी और 45 एनएम टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बाइक में तीन राइड मोड्स और काफी बड़े पहिए भी देखने को मिल जाएंगे।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 के कई स्पाय शॉट्स लिए जा चुके हैं। इन शॉट्स के अनुसार इस बाइक में सर्कुलर हेडलैंप और टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक मौजूद हैं। इसके अलावा इस बाइक में सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट पैनल और स्पिल्ट डिटैचेबल पिलियन यूनिट्स की भी उम्मीद की जा रही है। इस बाइक में 649 सीसी का पावरफुल ट्विन सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है। हालांकि इस बाइक में पावर के आंकड़ों को लेकर खास जानकारी उपलब्ध नहीं है।

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650
रॉयल एनफील्ड मीटियर मोटरसाइकिल पहले से ही भारत में सेल पर मिल रही है। हालांकि रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 इस मीटियोर का अपग्रेडेड वर्जन है और ये मोटरसाइकिल, रॉयल एनफील्ड मीटियर की तुलना में ज्यादा ठोस और मजबूत है।

इस मोटरसाइकिल को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें वही इंजन देखने को मिल सकता है जो रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में देखने को मिला था यानि इसमें 648 सीसी का, एयर और ऑयल कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल सकता है जो 47 बीएचपी पावर और 52 एनएम का पीक टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है। हालांकि अब तक इस इंजन की ट्यूनिंग को लेकर ज्यादा खबरें सामने नहीं आई हैं। माना जा रहा है कि ये बाइक इस साल अगस्त के महीने में लॉन्च हो सकती है।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की कुछ तस्वीरें पिछले कुछ समय से यूजर्स के बीच देखने को मिल रही हैं। कुछ समय पहले एक्टर सुंग कांग ने इस बाइक की तस्वीरें और डिजाइन डिटेल्स को शेयर किया था। इस बाइक को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इसमें ट्रिपर नेविगेशन के साथ सेम-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल भी मिलने की संभावना है।

माना जा रहा है कि इस बाइक में भी कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 की तरह का ही सेम इंजन दिखाई दे सकता है। इस बाइक के अगर डिजाइन एलिमेंट्स की बात करें तो इसमें सिंगल फ्लोटिंग स्टाइल सीट, शॉर्ट ट्यूबलर हैंडलबार, चॉप्ड फ्रंट और रियर फेंडर, बार-एंड मिरर और चंकी टायर देखने को मिल सकते हैं।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रोडस्टर पिछले काफी समय से सुर्खियों में चल रही है। इस बाइक को लेकर फैंस में दीवानगी बनी हुई है और इसे रॉयल एनफील्ड की सबसे बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिल में से एक माना जा रहा है। इस बाइक के अगर फीचर्स की बात करें तो इस मोटरसाइकिल के अंदर सर्कुलर हेडलैंप, अलॉय व्हील्स और डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएंगे।

इसके अलावा इस बाइक में 349 सीसी का पावरफुल इंजन मिलेगा। ये इंजन सिंगल सिलेंडर, एयर कूल इंजन होगा जिसमें ओएचसी लेआउट भी देखने को मिल जाएगा। बता दें कि ऐसा ही लेआउट, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और मीटियोर 350 में भी देखने को मिलता है।

Share:

Next Post

भाई का टिकट कटने से नाराज मधु वर्मा कार्यालय के शुभारंभ में नहीं पहुंचे

Sat Jun 18 , 2022
ऐनवक्त पर भोपाल से फोन आया और बबलू शर्मा का नाम फाइनल हो गया इन्दौर। अपने भाई बलराम वर्मा (Balram verma) का टिकट कटने से नाराज पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा (Former IDA President Madhu Verma) कल महापौर प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय के शुभारंभ में नहीं पहुंचे। बलराम की जगह ऐनवक्त पर 81 नंबर वार्ड […]