इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इन्दौर में घटी 5 फीसदी संक्रमण की दर

  • महामारी के बीच आशा की किरण…

इंदौर। हर 24 घंटे में कोरोना मरीजों (Corona patient) की संख्या1700 से अधिक आ रही है। हालांकि कल पहली बार 10429 सैंपलों की टेस्टिंग की गई, जिसमें 8373 नेगेटिव और 1782 पॉजिटिव मरीज मिले। 22 प्रतिशत से अधिक इंदौर (Indore) में संक्रमण दर हो गई थी, जिसमें अब 5 फीसदी की कमी आई है। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन (medical bulletin) के मुताबिक संक्रमण दर 17.54 फीसदी पर आ गई, जो कि महामारी के बीच आशा की किरण के रूप में है।


कोरोना संक्रमण की दर इंदौर सहित देशभर में ही हालांकि बढ़ी हुई है, मगर कल मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी दर्ज की गई। हालांकि संक्रमण दर पूरे प्रदेश की 24 फीसदी तक रही, जबकि इंदौर (Indore) की संक्रमण दर घटकर 17.54 पर पहुंच गई है। कोरोना कफ्र्यू का यह असर प्रशासन द्वारा बताया जा रहा है और बीते दो दिनों से सख्ती भी शहर में बढ़ा दी और अनावश्यक सडक़ों पर घूमने वालों की धरपकड़ की जा रही है। 12 बजे तक सब्जी-किराना को छूट दी गई, उसके बाद सख्ती से सारी दुकानें बंद करवा दी जाती है। कल 2089 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया, जो कि नए पॉजिटिव मरीजों की तुलना में अधिक रहे। मरने वालों की संख्या भी बढक़र 1085 तक पहुंच गई है। कल भी जनता कफ्र्यू का उल्लंघन करने वाले 249 लोगों को अस्थायी जेल भिजवाया गया। कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh)  ने 30 अप्रैल तक सख्त जनता कफ्र्यू शहर में लागू किया है, ताकि संक्रमण की चेन तोड़ते हुए उसकी दर में भी कमी लाई जाए। पुलिस, प्रशासन, निगम की टीम को सख्ती से जनता कफ्र्यू की गाइडलाइन और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

Share:

Next Post

अमेरिकी पुलिस ने अश्वेत को रोककर गोली मारी, वीडियो वायरल

Fri Apr 23 , 2021
सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका(America) के सैन फ्रांसिस्को (San francisco) खाड़ी क्षेत्र में अश्वेत व्यक्ति(Black person) को गोली मारने (Firing Case)के मामले में नया मोड़ सामने आया है। घटना का एक और वीडियो सामने आया है। कैलिफोर्निया पुलिस(California Police) अश्वेत (Black) को पहले रोकता है, लेकिन वह रुकने को तैयार नहीं होता। जिसपर पुलिस(Police) एक मिनट के […]