विदेश

अमेरिकी पुलिस ने अश्वेत को रोककर गोली मारी, वीडियो वायरल

सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका(America) के सैन फ्रांसिस्को (San francisco) खाड़ी क्षेत्र में अश्वेत व्यक्ति(Black person) को गोली मारने (Firing Case)के मामले में नया मोड़ सामने आया है। घटना का एक और वीडियो सामने आया है। कैलिफोर्निया पुलिस(California Police) अश्वेत (Black) को पहले रोकता है, लेकिन वह रुकने को तैयार नहीं होता। जिसपर पुलिस(Police) एक मिनट के भीतर उसे गोली मार देती है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अश्वेत शख्स कारों पर पत्थर फेंक रहा है, जबकि पुलिस उसे रोकने की कोशिश कर रही है। लेकिन वह पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं है। पुलिस अगले मिनट उसपर फायरिंग कर देती है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखाया जा रहा है कि 33 वर्षीय टाइरेल विल्सन के हाथ में चाकू है और ट्रैफिक चौराहे पर वह उसे हवा में लहरा रहा है। पुलिस अधिकारी एंड्रयू हॉल उसे फेंकने को कह रहे हैं, लेकिन वह छोड़ने को तैयार नहीं है। इस नए वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी विल्सन पुलिस अधिकारी एंड्रयू हॉल की ओर चला आ रहा है और डिप्टी एंड्र्यू के नजदीक आकर कहता है कि मुझे टच करके दिखाओ और फिर देखों आगे क्या होता है।



वीडियो में देखा जा रहा है कि पुलिस अधिकारी डिप्टी एंड्रयू हॉल विल्सन से तीन बार चाकू छोड़ने की अपील कर रहे हैं, लेकिन वह छोड़ने को तैयार नहीं होता उसके बाद पुलिस अधिकारी हॉल उसपर गोली चला देते हैं और आरोपी नीचे गिर जाता है। मामला तीन साल पुराना है। 3 नवंबर 2018 को यह घटना हुई थी।
गौरतलब है कि पिछले साल अफ्रीकी अमेरिकी अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में कोर्ट ने पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन को हत्या को दोषी करार दिया था। चाउविन पर आरोप था कि उसने फ्लॉयड की गर्दन को घुटने से दबाए रखा जिस कारण उसकी मौत हो गई। इस फैसले का कई भारतीय-अमेरिकी सांसदों और समूहों ने स्वागत किया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अमेरिका में कई दिनों तक बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे।

Share:

Next Post

अब भोपाल में भी नए मरीजों की भर्ती पर लगाई रोक

Fri Apr 23 , 2021
भोपाल।  देश के कई कोविड अस्पतालों (covid Hospitals) में ऑक्सीजन (Oxygen) कमी के चलते नए मरीजों की भर्ती पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कुछ दिन पहले ही अस्पतालों (hospitals )ने बाहर होर्डिंग्स लगाकर मरीजों की भर्ती को बैन कर दिया था, अब भोपाल (Bhopal) में भी नए मरीजों की भर्ती पर बैन लगा दिया […]