बड़ी खबर

50 फीसदी चांदी… 33 ग्राम वजन, PM मोदी ने लॉन्च किया 75 रुपये का सिक्का

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर एक विशेष स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का जारी किया. उन्होंने नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में आयोजित उद्घाटन समारोह में सिक्का और डाक टिकट जारी किया. केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सिक्के का वजन 34.65 ग्राम से 35.35 ग्राम के बीच होगा. अधिसूचना में कहा गया कि सिक्के के एक तरफ बीच में अशोक स्तंभ की छवि होगी, जिसके एक ओर देवनागरी लिपि में ‘भारत’ जबकि दूसरी ओर अंग्रेजी में ‘इंडिया’ लिखा होगा.

समय की मांग थी कि नई संसद बनाई जाएः पीएम मोदी

नई संसद में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई वर्षों के विदेशी शासन ने हमारा गौरव हमसे छीन लिया. आज भारत ने उस औपनिवेशिक मानसिकता को पीछे छोड़ दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि नई संसद की आवश्यकता थी. हमें यह भी देखना होगा कि आने वाले समय में सीटों और सांसदों की संख्या बढ़ेगी. इसलिए यह समय की मांग थी कि एक नई संसद बनाई जाए. पीएम मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. यह वैश्विक लोकतंत्र की नींव भी है. लोकतंत्र हमारा ‘संस्कार’, विचार और परंपरा है.

75 रुपये के सिक्के का वजन 33 ग्राम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस सिक्के का वजन 33 ग्राम है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के टकसाल में इसे तैयार किया गया है. इस सिक्के में 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर और 5-5 फीसदी निकल-जिंक मौजूद है. इस सिक्के का व्यास 44 मिलीमीटर है. 75 रुपये के सिक्के पर नए संसद भवन के चित्र के ठीक नीचे वर्ष 2023 लिखा है. इन सिक्कों पर अशोक स्तंभ भी बना हुआ है. साथ ही हिंदी में संसद संकुल, अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स लिखा हुआ है. 75 रुपये के इन सिक्कों पर हिंदी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया भी लिखा हुआ है.


सदन में जब भी कार्यवाही शुरू होगी, सेंगोल हमें प्रेरित करेगाः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा क भारत के साथ-साथ नया संसद भवन भी विश्व की प्रगति में योगदान देगा. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम पवित्र ‘सेनगोल’ के गौरव को पुनर्स्थापित करने में समर्थ हुए हैं. इस सदन में जब भी कार्यवाही शुरू होगी, ‘सेंगोल’ हमें प्रेरित करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भारत आगे बढ़ता है, तो दुनिया आगे बढ़ती है. ये नई संसद भारत के विकास से दुनिया को भी आगे बढ़ाएगी.

संसद के नए भवन का कण-कण करीब को समर्पितः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के नए भवन को 140 करोड़ भारतीय नागरिकों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब करार देते हुए रविवार को कहा कि यह इमारत समय की मांग थी और इसके कण-कण से ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ के दर्शन होते हैं. उन्होंने संसद के नए भवन का उद्घाटन करने के बाद यह भी कहा कि लोकसभा अध्यक्ष की पीठ के निकट स्थापित ‘राजदंड’ (सेंगोल) सभी को प्रेरणा देता रहेगा. प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि संसद के नए भवन का कण-कण गरीब को समर्पित है. मोदी ने कहा, ‘‘यह सिर्फ एक भवन नहीं है, यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है. यह विश्व को भारत के दृढ़संकल्प का संदेश देता है। यह हमारे लोकतंत्र का मंदिर है.’

Share:

Next Post

भाजपा में फ्रंटफुट पर रहेंगे बैकफुट पर रहने वाले नेता

Sun May 28 , 2023
विशेष संपर्क अभियान में असंतुष्ठ और उपेक्षित नेताओं को मिलेगी तवज्जो भोपाल। भाजपा में लंबे समय से उपेक्षित और असंतुष्ठ चल रहे नेताओं की पूछपरख बढऩे वाली है। दरअसल पार्टी केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर 30 मई से 30 जून तक विशेष संपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। […]