खेल

IPL 2022: मुंबई में 55 और पुणे में हो सकते हैं 15 मुकाबले, जानें कैसा होगा फॉर्मेट और कहां होंगे प्लेऑफ के मैच


नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के बाद अब प्रशंसकों को टूर्नामेंट के शेड्यूल का इंतजार है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब तक यह फैसला नहीं कर पाया है कि 15वें सीजन का आयोजन कहां होगा। यह तय है कि सभी मैच भारत में ही खेले जाएंगे, लेकिन मैच के स्थानों को लेकर अंतिम फैसला अब तक नहीं हो पाया है। इसी बीच, मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि मुंबई को 55 और पुणे को 15 मैचों की मेजबानी दी जा सकती है।

क्रिकबज के मुताबिक, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियन और डीवाई पाटिल स्टेडियम में टूर्नामेंट के मैच आयोजित हो सकते हैं। वहीं, पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 15 मैच खेले जा सकते हैं। सभी टीमें वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक-दूसरे से चार-चार मैच खेलते नजर आ सकती है। वहीं, ब्रोबोर्न और पुणे में तीन-तीन मुकाबलों में आमने-सामने होंगी।


इससे पहले यह खबर आई थी कि बोर्ड आईपीएल के 15वें सीजन को शुरू करने के लिए दो तारीखों पर विचार कर रहा है। ब्रॉडकास्टर चाहते हैं कि 26 मार्च से मैच शुरू हो जाएं। वहीं, बोर्ड ने 27 मार्च को टूर्नामेंट के उद्घाटन की योजना बनाई थी। अब देखना है कि अंतिम फैसला क्या होता है। हालांकि, एक बात तो तय है कि किसी भी स्थिति में फाइनल मैच 29 मई (रविवार) को ही खेला जाएगा।

कैसा होगा आईपीएल 2022 का फॉर्मेट?

  • 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएंगे। ग्रुप-ए में पांच और और ग्रुप-बी में पांच टीमें होंगी।
  • एक टीम को ग्रुप राउंड में कम से कम 14 मैच खेलने होंगे।
  • अपने ग्रुप में एक-दूसरे के खिलाफ दो बार खेलने का मौका मिलेगा।
  • दूसरे ग्रुप की किसी एक टीम के खिलाफ दो मैच खेलने होंगे।
  • इसके बाद दूसरे ग्रुप की बाकी बची चार टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलने होंगे।

प्लेऑफ के लिए अभी स्थान तय नहीं किए गए हैं। 24 फरवरी (गुरुवार) को होने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में अंतिम फैसला लिया जा सकता है। बैठक में टूर्नामेंट की तारीखों, जगहों और प्लेऑफ के साथ-साथ फॉर्मेट पर अंतिम मुहर लग जाएगी। बीसीसीआई गुरुवार को ही फाइनल शेड्यूल जारी कर सकता है।

Share:

Next Post

IPL 2022: मयंक अग्रवाल होंगे पंजाब किंग्स के नए कप्तान, जल्द ही आधिकारिक एलान करेगी टीम

Thu Feb 24 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स का नया कप्तान बनाया जा सकता है। टीम ने उन्हें आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। इसके बाद माना जा रहा था कि उन्हें टीम की कमान दी जाएगी। हालांकि, अब तक इसका आधिकारिक एलान नहीं हुआ है, लेकिन जल्द […]