बड़ी खबर

बीएसएफ के 56वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी, शाह और राजना‍थ ने किया जवानों को नमन

नई दिल्‍ली । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) आज अपना 56वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के जवानों को उनकी राष्ट्रसेवा के लिए नमन किया। 

पीएम मोदी ने जवानों को उनके समर्पण के लिए नमन करते हुए ट्वीट किया, ‘सभी बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को बीएसएफ के स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर शुभकामनाएं। बीएसएफ ने देश को बचाने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की सहायता करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अटूट विश्वास करते हुए खुद को एक बहादुर सेना के रूप में प्रतिष्ठित किया है। बीएसएफ पर भारत को गर्व है।’

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘बीएसएफ ने अपने शौर्य और पराक्रम से अपने आदर्श वाक्य ‘जीवन पर्यन्त कर्तव्य’ को सदैव चरितार्थ किया है। आज बीएसएफ के 56वें स्थापना दिवस पर मैं बल के सभी बहादुर जवानों को उनकी राष्ट्रसेवा और समर्पण के लिए नमन करता हूं। भारत को अपनी रणविजयी ‘सीमा सुरक्षा बल’ पर गर्व है।’

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ ने जवानों को नमन करते हुए कहा, ‘बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को बीएसएफ के स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई। बीएसएफ भारत की रक्षा की पहली पंक्ति है और हमारी सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मैं उनकी सेवा और राष्ट्र की सेवा में बलिदान को सलाम करता हूं।’

बता दें कि बीएसएफ आज अपना 56वां स्थापना दिवस मना रहा है। भारत-पाकिस्तान और भारत-चीन युद्ध के बाद, भारत की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और वहां से जुड़े मामलों के लिए बीएसएफ का गठन एक दिसंबर, 1965 को एक एकीकृत केंद्रीय एजेंसी के रूप में किया गया था।

यह भारत के पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है और दुनिया के सबसे बड़े सीमा सुरक्षा बल के रूप में खड़ा है। बीएसएफ को भारतीय क्षेत्रों की रक्षा की पहली पंक्ति करार दिया गया है। वर्तमान में बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल राकेश अस्थाना हैं।  

Share:

Next Post

इस साल के अंत तक 100 करोड़ लोगों के पास होगा 5G नेटवर्क

Tue Dec 1 , 2020
नई दिल्ली । हाल ही में आई Ericsson Mobility रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि साल 2026 तक 10 में से 4 स्मार्टफोन्स में 5G कनेक्टिविटी होगी। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस साल यानी 2020 के अंत तक 1 बिलियन यानी 100 करोड़ से ज्यादा लोगों के […]