बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली

डेस्क। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा से विधायक कमलनाथ (Kamalnath) ने सोमवार को विधायक (MLA) पद की शपथ (Oath) ली। उन्हें विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने शपथ दिलाई।

वहीं शपथ ग्रहण के बाद कमल नाथ ने मीडिया से चर्चा की। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्‍होंने कहा कि ‘मैंने आज शपथ ली है, मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि मुझे प्रदेश की सेवा करने का एक और मौका मिला है।’


बता दे कि कमल नाथ विदेश प्रवास पर थे, जिसके चलते वे विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र में उपस्थित नहीं हो पाए थे। इसकी सूचना उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को दी थी और सदन ने अनुज्ञा प्रदान की थी।

वहीं कमल नाथ के अतिरिक्त परासिया से कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीक और कसरावद से विधायक सचिन यादव भी व्यक्तिगत कारणों से शपथ के लिए आयोजित सत्र में भाग नहीं ले पाए थे। इन विधायकों को भी सोमवार को शपथ दिलाई गई।

Share:

Next Post

कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक संपन्न, ये अधिकारी उपस्थित रहे मौजूद 

Mon Jan 8 , 2024
इंदौर। प्रत्येक टीएल बैठक (TL meeting) में रोस्टर अनुसार एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी (SDM and departmental officers) अपने-अपने क्षेत्रवार एवं विभागीय दायित्वों के तहत सप्ताह भर किए गए कार्यों, समीक्षा एवं भ्रमण के संबंध में प्रेजेंटेशन (presentation) देंगे। भ्रमण एवं इंस्पेक्शन (Tour and Inspection) के दौरान पाई गई कमियों और उस संबंध में की गई […]