देश

उत्तराखंड में 632 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, 95 दावेदारों ने नामांकन वापस लिया

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों (assembly elections in uttarakhand) के लिए सोमवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 95 दावेदारों ने अपने नामांकन वापस (95 claimants withdraw their nominations) ले लिये। प्रदेश के सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए अब 632 उम्मीदवार चुनाव मैदान (632 candidates fray) में रह गए हैं।

विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने राज्य में 21 जनवरी से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू की थी। 28 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख जबकि सोमवार 31 जनवरी का दिन नाम वापसी के लिए तय था। नाम वापसी के दिन राज्य की सभी सीटों पर कुल 95 दावेदारों ने अपने अपने नामांकन वापस ले लिए। अब कुल प्रत्याशियों की संख्या 632 रह गई है। राज्य में विधानसभा की 70 सीटों के लिए कुल 750 दावेदारों ने नामांकन कराए थे जिसमें से 23 नामांकन जांच के दौरान खारिज कर दिए गए थे। 727 में से 95 दावेदारों की ओर से नाम वापस लिए जाने के बाद अब चुनाव मैदान में कुल 632 प्रत्याशी बच गए हैं।

देहरादून जिले में सर्वाधिक 24 दावेदारों ने नाम वापस लिए। इसके अलावा टिहरी जिले में पांच, नैनीताल में नौ, यूएस नगर में 13, अल्मोड़ा में छह, पिथौरागढ़ में तीन, बागेश्वर में तीन, चम्पावत में एक, हरिद्वार में 17, उत्तरकाशी में चार, पौड़ी में पांच, चमोली में तीन और रुद्रप्रयाग जिले में भी दो दावेदारों ने नाम अपना नाम वापस लिए हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

चुनावः भारतीय लोकतंत्र का असाधारण उत्सव

Tue Feb 1 , 2022
चुनाव लोकतंत्र का महोत्सव होते हैं, लेकिन अपने देश में मतदान का प्रतिशत प्रायः कम रहता है। देश के पहले लोकसभा चुनाव सन् 1951-52 में मतदान का प्रतिशत 45 ही था। 2019 के लोकसभा चुनाव में यह 67 प्रतिशत हो गया। बेशक प्रगति संतोषजनक है, लेकिन इसे उत्साहवर्द्धक नहीं कहा जा सकता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी […]