खेल देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंगः मप्र के ऐश्वर्य 50 मीटर प्रोन के दो वर्गों में पहली रैंक पर

– गुरुवार को खेले जाएंगे 50 मीटर प्रोन के तीनों वर्गों के फाइनल मुकाबले

भोपाल। राजधानी भोपाल में खेली जा रही 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021 (64th National Rifle Shooting Championship-2021) में बुधवार को मप्र राज्य शूटिंग अकादमी (MP State Shooting Academy) के ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (Olympian Aishwarya Pratap Singh Tomar) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 50 मीटर प्रोन जूनियर और पुरुष वर्ग के लिए पहली रैंक हासिल कर ली है। इस स्पर्धा के फाइनल मुकाबले गुरुवार, 02 दिसम्बर को खेले जाएंगे।


चैम्पियनशिप का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग एवं भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ के संयुक्त तत्वावधान में मप्र शूटिंग अकादमी बिसनखेड़ी में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में बुधवार को 50 मीटर प्रोन के मुकाबले हुए। मप्र अकादमी के ऐश्वर्य प्रताप ने 50 मीटर प्रोन जूनियर वर्ग में 623.80 अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की। राजस्थान के हर्षवर्धन सिंह नरूका 614.60 अंकों के साथ दूसरी और हिमाचल प्रदेश के सूर्य प्रताप सिंह बाष्टू 614.40 अंकों के साथ तीसरी रैंक पर है।

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पुरुष वर्ग में भी अपना प्रभावी प्रदर्शन करते हुए पहली रैंक बना रखी है। ऐश्वर्य 623.80 अंकों के साथ पहली रैंक पर है। रेलवे के अखिल श्योरन 623.20 अंकों के साथ दूसरी और मप्र के रमन शेखर दुबे 621.10 अंकों के साथ तीसरी रैंक पर चल रहे हैं। स्टार ओलंपियन संजीव राजपूत 619.10 अंकों के साथ छठी रैंक पर है।

चैम्पियनशिप में गुरुवार, 02 दिसम्बर को 50 मीटर रायफल प्रोन पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले 2.30 से सायं 5 बजे तक खेले जाएंगे। स्पर्धा में पुरुष, जूनियर और यूथ के फाइनल होंगे। इसके बाद मैडल सेरेमनी होगी, जिसमें मप्र लोकायुक्त न्यायाधीश नरेश कुमार गुप्ता विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

ग्वालियरः कचरा फेंका तो घर के बाहर दिन भर होगी रामधुन

Thu Dec 2 , 2021
ग्वालियर। कचरा गाड़ी के बजाय बाहर कचरा फेंका तो स्वच्छता के प्रति सदबुद्धि लाने के लिए उसके घर के सामने भजन मंडली ढोल-मजीरों के साथ दिन भर रामधुन का गायन करेगी। इसी तरह कचरा फैलाने वालों को स्कूली बच्चों की वानर सेना हतोत्साहित करेगी और स्वच्छता के प्रति समर्पित लोगों की टीम हर गली-मोहल्ले में […]