देश

महाराष्ट्र में मिले 69 नए कोरोना संक्रमित, एक मरीज की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को 69 कोरोना के नए संक्रमित मरीज (69 newly infected patients of corona) मिले हैं। इस दौरान एक कोरोना मरीज की मौत (death of a corona patient) हुई है। सूबे में वर्तमान में कोरोना के कुल 681 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 341 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज एक नया कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।


स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में आज 132 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 79825249 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7875620 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7727112 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 147827 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 98.11 फीसदी और कोरोना से मौत का औसत 1.87 फीसदी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

खरगौन हिंसा, गरीबों के जले घर और शिवराज सरकार

Sat Apr 16 , 2022
– डॉ. मयंक चतुर्वेदी ‘मेरी उम्र भर की कमाई ले भागे, क्या करूंगी अब जी के, मुझे पुलिस के हाथ गोली मरवा दो, आराम से सो जाऊंगी’ खरगोन हिंसा में शिकार हुईं 80 साल की अम्मा की यह जुबानी है। दुर्गेश पवार अब संजय नगर इलाके में अपने घर को छोड़कर जाना चाहते हैं। इतनी […]