विदेश

इमरान खान के तीन सांसदों समेत 7 सदस्‍यों को नहीं मिलेगी संसद में एंट्री, जानें वजह

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान नेशनल असेंबली (Pakistan National Assembly) ने सात सदस्‍यों को असंसदीय व्‍यवहार के चलते प्रवेश से प्रतिबंधित (restricted from entry) कर दिया है। प्रतिबंधित किए गए सांसदों में सत्‍ताधारी पार्टी तहरीक ए इंसाफ Tehreek-e-Insaf (PTI) के तीन सांसद भी शामिल हैं। खबरों के मुताबिक असेंबली के स्‍पीकर असद कैसर (Speaker Assad Kaiser) ने इन तीनों सांसदों को बजट पुस्तिका को फेंकने और अपशब्‍द कहे जाने की वजह से असेंबली में प्रवेश से प्रतिबंधित किया है।
इसके अलावा उन सांसदों को भी प्रतिबंधित किया गया है जिन्‍होंने संसद की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ को असेंबली में बोलने के दौरान बाधा पहुंचाने या उन्‍हें परेशान करने की कोशिश। स्‍पीकर असद कैसर (Speaker Assad Kaiser) ने सांसदों के इस व्‍यवहार पर कड़ी नाराजगी का इजहार करते हुए उनके व्‍यवहार को असंसदीय करार दिया। स्‍पीकर ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है।
स्‍पीकर ने असेंबली में शाहबाज शरीफ के भाषण में बाधा डालने वाले सांसदों की फोटो को भी शेयर किया है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में कहा है कि 14-15 जून को इन सांसदों द्वारा किया गया व्‍यवहार बेहद खराब था। उन्‍होंने एक आदेश में कहा कि जिन लोगों ने इस तरह का व्‍यवहार किया है उनके नाम उजागर किए जाएं। इन्‍होंने लगातार चेतावनी देने के बाद भी संसद की कार्रवाई में बाधा पहुंचाई और नियमों की अवहेलना की।



पीटीआई के जिन सांसदों को असेंबली में प्रवेश से प्रतिबंधित किया गया है उनके नाम फहीम खान, अब्‍दुल माजिद खान, अली नवाज अवान हैं। इसके अलावा पीएमएल-एन के अली गौहर खान, शेख रोहाले असगर और चौधरी हामिद हमीद, पीपीपी के सैयद आगा रफीउल्‍लाह शामिल हें। स्‍पीकर ने अपने आदेश में ये साफ किया है कि इन सभी को अगले आदेश तक असेंबली में नहीं घुसने देना है। स्‍पीकर ने विपक्षी पार्टी द्वारा असेंबली में सरकार के बजट प्रस्‍ताव के बीच पीएम इमरान खान(PM Imran Khan) पर किए गए हमले के बाद सदन की कार्रवाई को बुधवार तक के लिए स्‍थगित कर दिया है।
बजट प्रस्‍ताव का विरोध करने वाले सांसदों का कहना था कि ये प्रस्‍ताव देश के लोगों को रोजगार देने और महंगाई दर को कम करने में मदद नहीं करता है। इस दौरान सत्‍ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर कहासुनी हुई और दोनों ही तरफ से काफी शोरगुल भी हुआ। इतना ही नहीं सांसद इससे आगे बढ़कर आपस में लड़ने लगे और एक दूसरे के ऊपर बजट की कॉपी तक फेंकने लगे थे। इसके बाद स्‍पीकर ने इन सांसदों को प्रतिबंधित किया।
खबरों के मुताबिक जैसे ही पीएमएल-एन के अध्‍यक्ष ने बोलना शुरू किया तो दूसरी तरफ से नारेबाजी की जाने लगी और उन्‍हें परेशान करने के लिए सीटियां बजाई जाने लगी। शाहबाज शरीफ का कहना था कि इमरान खान नियाजी ने देश के एक करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन वो नौकरियां कहां हैं। उन्‍होंने सरकार से जानना चाहा कि वो 300 बिलियन डॉलर कहां है जो सरकार ने विदेशों से वापस लाने की बात कही थी।

Share:

Next Post

सिंधिया ने CM शिवराज सिंह को लिखा पत्र, ग्वालियर में नए मेडिकल कॉलेज को लेकर रखी मांग...

Thu Jun 17 , 2021
ग्वालियर । बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने जीवाजी विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज निर्माण में मदद के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को पत्र लिखा है. सिंधिया ने जीवाजी विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज (Medical College) की जमीन का प्रीमियम भू-भाटक राशि माफ करने की गुजारिश की है. सिंधिया ने […]