इंदौर न्यूज़ (Indore News)

वाणिज्यक कर विभाग में 7 और अफसर पॉजिटिव

 

  • पूर्व में 5 कर्मचारी हो चुके हैं संक्रमित…3 की हुई थी मौत

इंदौर। वाणिज्यक कर विभाग में अब 7 और अफसर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,जिसको लेकर विभाग में हड़कंप मच गया है।सूत्रों के अनुसार चेतक चेंबर स्थित वाणिज्यक कर विभाग के एंटी ईवीजन विंग -बी में 7 अधिकारी और कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर कार्यालय को सिल करते हुए सैनिटाइजेशन किया है।इस बिल्डिंग के सभी मंजिल पर अधिकारियों के कार्यालय को सैनिटाइजेशन करने के साथ ही सैनिटाइजर की बोतल भी रखी गई है।
बिल्डिंग में दो संभागीय कार्यालय सहित 15 सर्कल
चेतक चेंबर बिल्डिंग में वाणिज्य कर विभाग का जहां दो संभागीय कार्यालय है वही 15 सर्कल है। डिप्टी कमिश्नर मनोज चौबे ने बताया कि सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करें। मास्क पहनकर ही दफ्तर आएं और बार बार हाथ सेनेटाइज करे।
पास में दवा बाजार होने से और दहशत व्याप्त हैं।

Share:

Next Post

अफगानिस्तान में सड़क किनारे विस्फोट में दो नागरिकों की मौत

Mon Aug 31 , 2020
काबुल । अफगानिस्तान के दक्षिण हेलमांड प्रांत में सड़क किनारे विस्फोट में दो नागरिकों की मौत हो गयी। जिला प्रमुख आयुब उमर उमारी ने इसकी जानकारी दी। जिला प्रमुख के अनुसार विस्फोट नूरजू गांव के पास नागरिकों की गाड़ी को लक्ष्य बनाकर किया गया। इस हमले में मारे गए दोनों नागरिक दुकानदार हैं। अफगानिस्तान में […]