देश

सन् ’71’ : राहुल गांधी ने कहा कि उस समय पड़ोसी देश भारतीय प्रधानमंत्री का लोहा मानते थे

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ भारत की जीत की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को कहा कि उस समय पड़ोसी देश भारतीय प्रधानमंत्री का लोहा मानते थे और भारत की सीमा का उल्लंघन करने से डरते थे। उल्लेखनीय है कि उस युद्ध के समय भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘सन् ’71 में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के उत्सव पर देशवासियों को शुभकामनाएं और सेना के शौर्य को नमन।’ उन्होंने कहा, ‘ये उस समय की बात है जब पड़ोसी देश भारत के प्रधानमंत्री का लोहा मानते थे और हमारे देश की सीमा का उल्लंघन करने से डरते थे!’ गौरतलब है कि 16 दिसंबर भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन पाकिस्तान के खिलाफ 1971 में भारत को जीत मिली थी, जिसके फलस्वरूप एक देश के रूप में बांग्लादेश अस्तित्व में आया था।

Share:

Next Post

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Wed Dec 16 , 2020
मुंबई। सकारात्मक वैश्विक रुझानों और घरेलू आर्थिक संकेतकों में सुधार के चलते बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (NIFTY) नई ऊचाइयों पर पहुंच गए। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 288.55 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 46,551.72 पर था, […]