देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मध्य प्रदेश की 7200 अवैध कॉलोनियाँ होंगी वैधः भूपेन्द्र सिंह

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि प्रदेश की 7200 अवैध कॉलोनियों को वैध करने की कार्यवाही की जा रही है। इससे वहां रहने वाले नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकेंगी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिये गये हैं कि अब अवैध कॉलोनी बनेंगी तो सख्त कार्यवाही होगी। कम्पाउंडिंग 10 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत की गई है। इससे निर्धारित फीस देकर मकान मालिक अतिरिक्त निर्माण को वैधानिक कर सकेगा।

प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह बुधवार को भोपाल के न्यू मार्केट स्थित नव निर्मित शॉपिंग कॉम्पलेक्स के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान घोषणा करते हुए कहा कि इस शॉपिंग कॉम्पलेक्स का नाम रानी कमलावती कॉम्पलेक्स होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को देश के इतिहास, महापुरुषों और संस्कृति के बारे में जानकारी होनी चाहिये।


जब भी भोपाल आते थे, न्यू मार्केट जरूर जाते थे
भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि न्यू मार्केट भोपाल का ऐसा मार्केट है, जिसमें हर कोई जाना चाहता है। उन्होंने कहा कि पहले मैं जब कभी भोपाल आता था, तो न्यू मार्केट जरूर जाता था। इसे और बेहतर बनाया जायेगा।

घोषणाएँ
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने व्यापारी संघ की माँग पर अनेक घोषणाएँ कीं। उन्होंने कहा कि पूरे न्यू मार्केट में ग्रेनाइट के पेबिंग ब्लॉक लगाये जायेंगे। हनुमान मंदिर परिसर और पिंक पार्किंग का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। शी-लाउंज बेबी फीडिंग सेंटर बनाया जायेगा। नि:शुल्क आर.ओ. वॉटर फिल्टर लगाया जायेगा। न्यू मार्केट के चारों प्रवेश द्वारों का सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा।

कायर्क्रम में विधायक एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कच्ची दुकानों में बैठने वाले व्यापारी अब पक्की दुकानों में बैठेंगे। उन्होंने कहा कि न्यू मार्केट शहर का ह्रदय-स्थल है। पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि हम आने वाली पीढ़ी को साफ-सुथरा न्यू मार्केट सौंपकर जाना चाहते हैं।

भोपाल नगर निगम कमिश्नर के.वी.एस. चौधरी ने कहा कि व्यापारियों के सहयोग से ही यह कार्य हुआ है। व्यापारियों की सहमति से आगे भी इस तरह के कॉम्पलेक्स बनाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 2 करोड़ 66 लाख की लागत से 85 दुकानें बनाई गई हैं। इनमें भूतल में 45, प्रथम और द्वितीय तल में 20-20 दुकानें हैं। न्यू मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष गंगराड़े ने भी विचार व्यक्त किये। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

निवेशकों को बड़ी राहत, पीयूष गोयल ने लॉन्च किया नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम

Thu Sep 23 , 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister of Commerce and Industry Piyush Goyal) ने बुधवार को व्यवसायों के लिए नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम (एनएसडब्ल्यूएस) (National Single Window System (NSWS)) की शुरुआत की। गोयल ने इसकी लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि सिंगल विंडो पोर्टल निवेशकों को मंजूरी और पंजीकरण के लिए […]