इंदौर न्यूज़ (Indore News)

79 साल पहले इंदौर में अगस्त में हुई थी 27 इंच से ज्यादा बारिश

तीन साल पहले अगस्त में एक ही दिन में इंदौर में बरसा था 10 इंच पानी, इस साल भी अगस्त से अच्छी बारिश की उम्मीद, लेकिन शुरुआती दिनों में हलकी बारिश की ही संभावना

इन्दौर। बारिश के प्रमुख माह कहे जाने वाले अगस्त की शुरुआत हो चुकी है। बारिश का कोटा पूरा करने में अगस्त का सबसे बड़ा योगदान माना जाता है। अब से 79 साल पहले 1944 में अगस्त माह में इंदौर में 27.8 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी, जो इतिहास में इंदौर में हुई अगस्त की सबसे ज्यादा बारिश है।

अगस्त माह में एक ही दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड अब से तीन साल पहले 2020 में ही बना था। 22 अगस्त 2020 को 24 घंटों में इंदौर में 10.4 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी, जो शहर में एक ही दिन में अगस्त में हुई सर्वाधिक बारिश है। मौसम विभाग के अनुसार अगस्त माह में इंदौर में औसत 10.2 इंच बारिश होती है। अगस्त में औसत बारिश के दिनों की संख्या 12 होती है। वहीं अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 22 डिग्री रहता है।

2020 में हुई थी 23 इंच बारिश

पिछले 10 सालों की बात करें तो एक ही दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड बनाने वाले 2020 के अगस्त ने ही पिछले 10 सालों में सर्वाधिक बारिश का भी रिकार्ड बनाया है। इस साल अगस्त में कुल 23.7 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी। वहीं पिछले 10 सालों में सबसे कम बारिश इसके ठीक एक साल बाद 2021 में सिर्फ 6.1 इंच के रूप में रिकार्ड की गई। पिछले साल अगस्त में 17 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी।

सुबह से शहर में रिमझिम बारिश

शहर में आज सुबह से ही रुक-रुककर रिमझिम बारिश का दौर जारी है। कल दिनभर मौसम खुला रहने के बाद शाम के बाद हलकी बारिश देखने को मिली थी। विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर कल सुबह 8.30 से आज सुबह 8.30 बजे के बीच कुल 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री रहा। दोनों ही सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा थे। कल से हवाओं की दिशा पश्चिमी बनी हुई है और इनकी अधिकतम गति 18 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंची। मौसम विभाग की मानें तो इस साल भी अगस्त से अच्छी बारिश की उम्मीद है। हालांकि अगस्त के शुरुआती दिन हलकी बारिश वाले ही होंगे।

पिछले 10 सालों में अगस्त में हुई बारिश

वर्ष बारिश
2013 12.9
2014 7.6
2015 17
2016 12.3
2017 8.6
2018 9.8
2019 12.7
2020 23.7
2021 6.1
2022 17
( आंकड़े इंच में)

Share:

Next Post

यात्रियों का बोझ उठाने वाले कुलियों के सामने रोजी रोटी का संकट

Tue Aug 1 , 2023
एक समय था जब उज्जैन रेलवे स्टेशन पर 40 कुली थे, अब 17 ही बचे हैं कुलियों ने कहा बीमा और रेल पास की नहीं.. हमें तो काम की जरूरत हैं उज्जैन। लाल शर्ट और बाजू पर पीतल के बिल्ले के साथ स्टेशन पर ट्रेन के आते ही प्लेटफार्म पर दौड़ते और कंधे पर दूसरों […]