बड़ी खबर व्‍यापार

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डबल खुशखबरी, DA के साथ हो सकती है एक और बढ़ोतरी!

नई दिल्ली । केंद्रीय कर्मचारियों (Central Govt Employee) जल्द ही दोहरी खुशी मिल सकती है. दरअसल, जहां एक ओर सरकार कर्मचारियों के डीए में इजाफा (DA Hike) कर सकती है. तो दूसरी ओर ऐसी भी संभावना है कि फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) में बढ़ोतरी को लेकर भी बड़ा ऐलान किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के त्योहार पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी, क्योंकि उनकी सैलरी में जबर्दस्त उछाल आएगा.

बढ़ सकता है फिटमेंट फैक्टर
डीए के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों की लंबे समय से मांग रही है कि उनके फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को भी बढ़ाया जाए. अभी यह 2.57 फीसदी है, जिसे बढ़ाकर 3.68 फीसदी करने की मांग की जा रही है. पूर्व में आई रिपोर्टों में यह उम्मीद जताई गई थी कि नया वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर पर फैसला आ सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अब एक बार फिर DA hike की उम्मीद के साथ इस मद में भी बढ़ोतरी की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.


फिटमेंट फैक्टर को ऐसे समझें
फिटमेंट फैक्टर केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए बेसिक वेतन तय करता है. यानी कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी में इसका बड़ा रोल होता है. इसकी वजह से केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में ढाई गुना से अधिक की बढ़ोतरी होती है.

7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार केंद्रीय कर्मियों का वेतन भत्तों के अलावा उनकी बेसिक सैलरी और फिटमेंट फैक्टर के आधार पर तय किया जाता है. यानी इसमें बढ़ोतरी से सैलरी में इजाफा होना तय है.

2016 में हुई थी आखिरी बढ़ोतरी
आखिरी बार साल 2016 में फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की गई थी. इसी साल 7वां वेतन आयोग भी लागू किया गया था. इस संबंध में आईं मीडिया रिपोर्टों की मानें तो सरकार महंगाई के इस दौर में डीए में बढ़ोतरी के साथ ही फिटमेंट फैक्टर में इजाफे को लेकर गंभीरता से विचार कर रही है. इसके अलावा इस बात की भी संभावना है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 5 फीसदी तक का इजाफा कर सकती है.

डीए में 5 फीसदी की बढ़ोतरी संभव
सरकार ने इस साल मार्च में ही कर्मचारियों का तीन फीसदी DA बढ़ाया था. इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया था. अगर इसमें पांच फीसदी की बढ़ोतरी और होती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा. कहा जा रहा है डीए में बढ़ोतरी का ऐलान 31 जुलाई को हो सकता है. हालांकि, सरकार की ओर से इस संबंध में अभी कोई बयान नहीं आया है.

सरकार इस तरह तय करती है डीए
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला सरकार AICPI Index के आधार पर कर करती है. AICPI इंडेक्स के आंकड़े संकेत दे रहे हैं कि इस बार डीए में 4-5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, अभी तक सरकार ने इस पर कुछ भी नहीं कहा है. अगर सरकार महंगाई के आंकड़े को देखते हुए कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है, तो 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के साथ 65 लाख पेंशनर्स को इसका फायदा मिलेगा.

यहां समझें Salary का कैलकुलेशन
अगर सरकार कर्मचारियों के डीए को 34 फीसदी से बढ़ाकर 39 फीसदी करती है, तो सैलरी में बड़ा इजाफा होगा. अभी किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी अगर 18,000 रुपये है, 34 फीसदी के हिसाब से उसका महंगाई भत्ता 6,120 रुपये बनता है. अब अगर ये 39 फीसदी होता है, तो फिर कर्मचारी को 7,020 रुपये का महंगाई भत्ता मिलेगा. सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला डीए उनकी वित्तीय सहायता सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है.

Share:

Next Post

women's cricket: वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी करेगा भारत, ICC ने तय किए 2027 तक के कार्यक्रम

Wed Jul 27 , 2022
नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (international cricket council) यानी आईसीसी (ICC) ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि 2024 से लेकर 2027 तक के आईसीसी वुमेंस व्हाइट बॉल ग्लोबल इवेंट्स (ICC Women’s White Ball Global Events) का आयोजन कहां होगा। आईसीसी बोर्ड ने मंगलवार की देर शाम इस बात की पुष्टि की है […]