इंदौर। एकेवीएन (AKVN) के स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क (Smart Industrial Park) में 8 कम्पनियों (Companies) ने काम शुरू कर दिया है। शुरुआती दौर में ही लगभग 900 लोगों को रोजगार (Employment) मिल चुका है। अभी तक यहां 500 करोड़ रुपए का निवेश किया जा चुका है।
शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर पीथमपुर ऑटो क्लस्टर (Pithampur Auto Cluster) के पास मध्यप्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम (Madhya Pradesh Udyog Kendra Vikas Nigam) द्वारा 1200 एकड़ में बनाए गए स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क (Smart Industrial Park) में अपने उद्योग (Business) डालने के लिए देश-विदेश में व्यापार करने वाली कई नामचीन कम्पनियों ने जमीनें ली हैं। जमीन लेने वालों में फार्मा, ऑटोमोबाइल, एंसिलरी फूड प्रोसेसिंग, मल्टीप्रोडेक्ट कम्पनियां ( Pharma, Automobile, Life First Pharma Limited,) शामिल हैं।
यह कम्पनियां भी जल्दी उद्योग शुरू करने जा रही हंै
मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (Madhya Pradesh Udyog Kendra Vikas Nigam) के अनुसार यहां 8 कम्पनियां (Companies) काम शुरू कर चुकी हैं। इसके अलावा अन्य कम्पनियों (Companies) द्वारा प्लांट डालने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। जो नामचीन कम्पनियां (Companies) उद्योग (Business) शुरू करने वाली हैं, उनमें राजरतन ग्रीन प्रोडक्ट, लाइफ फस्र्ट फार्मा लिमिटेड, एड्राइट ड्राइव शॉफ्ट प्लांट्स, जैनिक के अलावा अन्य 6 और कम्पनियां शामिल हैं।
इन नामचीन कम्पनियों ने ली जमीनें
स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क (Smart Industrial Park) में मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (Madhya Pradesh Udyog Kendra Vikas Nigam) ने 5000 वर्गमीटर से लेकर 50,000 वर्गमीटर के 90 औद्योगिक भूखंड तैयार किए हैं। इस पार्क में जमीन लेने वालों में विश्वविख्यात रालसन टायर, सिप्ला लिमिटेड, डॉबर कम्पनी, मैकेलाइड फार्मा, ऑटोमेटिव एक्सेल सहित कई अन्य कम्पनियां शामिल हैं।
इन कम्पनियों ने काम शुरू कर रोजगार दिया
मध्यप्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम (Madhya Pradesh Udyog Kendra Vikas Nigam) प्रबंध संचालक कार्यालय के सूत्रों के अनुसार स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क में जमीनें लेकर जल्दी काम शुरू करने व लगभग 900 लोगों को रोजगार देने के मामले में अल्ट्रॉन इंडस्ट्रीज, अरमान स्टीकान, फाल्कान पाइप, प्रताप डिजिटल, विजया पॉलिमर्स, इनकोहब पेपर्स, फ्रिसकोंन पोलीफेब, टेनको क्लीन एयर कम्पनियों ने बाजी मार ली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved