इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर-अकोला 4 लेन हाईवे पर बनेंगे 8 लेन के टोल प्लाजा

सडक़ निर्माण हुआ शुरू, 2024 के अंत से वसूलेंगे टोल टैक्स

इंदौर। इंदौर-अकोला 4 लेन हाईवे प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले टोल प्लाजा 8 लेन के होंगे। एक टोल प्लाजा इंदौर से बड़वाह के बीच और दूसरा छैगांव माखन के पास बनाया जाना है। दोनों टोल प्लाजा के प्रस्तावित स्थानों पर आठ लेन सडक़ का निर्माण शुरू हो गया है। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) (एनएचएआई) ने टोल प्लाजा के प्रस्तावित स्थानों पर 8 लेन चौड़ी सडक़ का काम शुरू करवा दिया है।


अथॉरिटी (Authoritiy) ने हाईवे प्रोजेक्ट पूरा करने की मियाद 2024 के अंत तक तय की है और काम पूरा होने के बाद इस हाईवे पर टोल टैक्स वसूली शुरू की जाएगी। इंदौर से बड़वाह के बीच पड़ाली गांव के पास और छैगांव माखन में डोल्हार फाटा के आसपास टोल प्लाजा का निर्माण इसी साल शुरू हो जाएगा। इंदौर-बड़वाह के बीच स्थित टोल प्लाजा एनएचएआई (NHAI) की इंदौर यूनिट और डोल्हार फाटा टोल प्लाजा खंडवा यूनिट के अधीन रहेगा। टोल टैक्स की दरें भी काम पूरा होने के बाद घोषित की जाएंगी।

इसलिए नहीं बना रहे ज्यादा लंबे-चौड़े टोल प्लाजा

एनएचएआई (NHAI) इंदौर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांजल ने बताया कि फास्टैग का उपयोग शुरू होने के बाद लंबे-चौड़े टोल प्लाजा की जरूरत नहीं रह गई है। कुछ साल पहले तक 12 या 16 लेन के टोल प्लाजा बनते थे, ताकि वहां वाहनों की लंबी कतारें नहीं लगे। फास्टैग ने यह परेशानी खत्म कर दी है। वर्तमान में एनएचएआई सेंसर आधारित तकनीक से टोल टैक्स वसूली के पायलट प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसमें वाहन चालक जहां से हाईवे में दाखिल होगा और जहां पर हाईवे से बाहर होगा, उतना टोल टैक्स सेंसर के माध्यम से ले लिया जाएगा। तब फास्टैग की भी जरूरत नहीं होगी। यही वजह है कि इंदौर-अकोला हाईवे प्रोजेक्ट (Highway Project) में केवल आठ लेन के टोल प्लाजा बनाए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

बायपास पार भी शहर जैसी बिजली व्यवस्था मिलेगी

Tue Jul 4 , 2023
बढ़ता शहर…. बिजली व्यवस्थाओं में इजाफा – 50 लाख खर्च कर 5 किलोमीटर में बिजली की दोहरी सप्लाई – पूर्वी क्षेत्र के सवा लाख लोगों को मिलेगी बेहतर बिजली – सप्लाई में तकनीकी खराबी और बत्ती गुल होने पर दूसरी लाइन से बिजली लेना होगा आसान इंदौर।  प्रदेश के सबसे बड़े महानगर इंदौर (Indore) में […]