मनोरंजन

क्या राजनीति में एंट्री लेने वाले है अल्लू अर्जुन? वोटिंग के बाद एक्टर ने दिया जवाब

नई दिल्ली: पुष्पा फेम स्टार अल्लू अर्जुन (Pushpa fame star Allu Arjun) हाल ही में आंध्र प्रदेश के नंदयाला (Nandyala, Andhra Pradesh) में अपने दोस्त और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रवि चंद्र किशोर रेड्डी (Congress Party candidate Ravi Chandra Kishore Reddy) के लिए प्रचार करते दिखे थे. आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही आज विधानसभा चुनाव के लिए भी वोटिंग हुई. अल्लू अर्जुन के राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने पर ऐसे सवाल उठने लगे कि क्या अल्लू अर्जुन भी पोलिटिक्स ज्वाइन करने वाले हैं? हालांकि अब उन्होंने इस मामले पर अपनी सफाई पेश कर दी है.

सोमवार को हैदराबाद के जुबली हिल्स में अल्लू अर्जुन ने वोट डाला. इस दौरान उन्होंने साफ किया कि नंदयाला वो सिर्फ इसलिए गए थे क्योंकि वो अपने दोस्त को चुनाव में कामयाबी के लिए विश करना चाहते थे. राजनीति में एंट्री के सवाल पर अल्लू अर्जुन ने मुस्कुराते हुए साफ किया कि वो इसमें एंट्री नहीं कर रहे हैं.


गौरतलब है कि अल्लु अर्जुन इन दिनों अपनी अगली फिल्म पुष्पा 2 को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पुष्पा: द राइज़ की दमदार कामयाबी के बाद मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ बिज़नेस करेगा. 2021 में फिल्म का पहला पार्ट आया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 267 करोड़ से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपये का कारोबार कर सभी को हैरान कर दिया था.

पुष्पा: द रूल का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं. फिल्म इसी साल 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज़ की जानी है. पहली फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला, जिसके बाद दूसरी फिल्म से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ दूसरे पार्ट में भी रश्मिका मंदाना नज़र आने वाली हैं. फिल्म का पहला गाना भी रिलीज़ कर दिया गया है. इसमें फहद फासिल, राव रमेश, धनंजय और सुनील वर्मा जैसे कलाकार नज़र आएंगे.

Share:

Next Post

ईरान के साथ भारत की बड़ी डील, चीन-पाकिस्तान को मिलेगा जवाब?

Mon May 13 , 2024
नई दिल्ली: भारत और ईरान (India and Iran) के बीच एक बड़ी डील हुई है. ये डील ईरान के चाबहार पोर्ट से जुड़ी है. इस डील के तहत, भारत 10 साल तक ईरान के चाबहार पोर्ट को संभालेगा. केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल  (Union Minister Sarbananda Sonowal)ने इसकी जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया […]