उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

टूटी मूर्तियों की मरम्मत के लिए सूरत से 8 सदस्यीय दल आया..काम शुरु किया

  • पहले बनी, फिर आंधी तूफान में उखड़ी , अब फिर बन रही है सप्त ऋषियों की मूर्तियाँ

उज्जैन। 3 दिन पहले उज्जैन सहित जिले भर में चली आंधी और तूफान में उज्जैन में भारी नुकसान हुआ था सबसे अधिक नुकसान महाकाल लोक में हुआ था जिसकी गूंज राजधानी सहित दिल्ली तक पहुंची और अब महाकाल लोक में टूटी मूर्तियों को लेकर कांग्रेस आंदोलन की तरह सड़क पर है लेकिन इन सबसे हटकर जो विध्वंस हुआ था उसे संवारने की शुरुआत आज से हो चुकी। उज्जैन के महाकाल लोक में तेज आंधी और तूफान से सप्त ऋषि आश्रम की 6 ऋषि-मुनियों की मूर्तियां अपने पेडल स्टैंड से नीचे गिर गई और मूर्तियां खंडित हो गई महाकाल लोक में हुए इस नुकसान की गूंज राजधानी भोपाल सहित दिल्ली तक पहुँची और कांग्रेस आंदोलन के लिए निकल पड़ी।


उज्जैन जिला प्रशासन द्वारा सप्तर्षियों की 6 मूर्तियों के साथ-साथ सातवीं मूर्ति भी पेडल स्टैंड से निकालकर सभी मूर्तियां महाकाल लोक के पीछे पार्किंग में रखवाई गई। आज सुबह इन मूर्तियों को पुन: सुधारने और अपना मूर्त रूप देने के लिए गुजरात के सूरत से 8 मूर्ति कारों का दल उज्जैन पहुँचा और सभी ने काम की शुरुआत की। सूरत से आए ठेकेदार विजय ने बताया कि इन मूर्तियों को पुन: सुधारा जाएगा। यह मूर्तियां बहुत मजबूत है लेकिन फिर भी इनके अंदर स्ट्रक्चर को और मजबूत किया जाएगा और फिर यह मूर्तियां पुन: स्थापित होगी। ठेकेदार ने बताया कि महाकाल लोक की सभी मूर्तियों की जाँच की जाएगी अन्य स्थानों से भी मूर्ति के कारीगर उज्जैन पहुँच रहे हैं।

Share:

Next Post

कहा गया था कि कांग्रेस धरना नहीं देगी लेकिन फिर मुआवजे को लेकर हुआ धरना

Tue May 30 , 2023
उज्जैन। केडी गेट से इमली तिराहा तक चौड़ीकरण किया जा रहा है और इस मार्ग के साढ़े चार सौ से ज्यादा परिवारों को नोटिस थमाए गए हैं। इसके विरोध में कांग्रेस ने कल धरना देकर मांग की कि बिना मुआवजा दिए चौड़ीकरण नहीं करने दिया जाएगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया ने बताया कि स्मार्ट […]