इंदौर न्यूज़ (Indore News)

यूनिवर्सिटी में 80 कोर्स, 1300 सीटें खाली

  • छात्र 31 तक कर सकेंगे आवेदन

इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में नॉन-सीईटी की 30 से 35 फीसदी सीटें काउंसलिंग के बाद भी खाली रह गई हैं। इन्हें भरने के लिए 31 जुलाई तक आवेदन लिए जा रहे हैं। इसमें वह छात्र भी प्रवेश ले सकेंगे, जिन्होंने पहले आवेदन नहीं किया था। यूनिवर्सिटी के नाम से 27 विभागों के 80 कोर्स में तकरीबन 1300 से ज्यादा सीटें खाली रह गई हैं। यूडीटी के आईएमएस, आईईटी, पत्रकारिता भाषा, अध्ययनशाला, कॉमर्स, कम्प्यूटर साइंस आदि विभागों में इस वर्ष काउंसलिंग के बाद सीटें खाली हैं। इन्हें भरने के लिए विभागवार आवेदन लिए जा रहे हैं। 31 जुलाई तक छात्र यहां आवेदन कर सकते हैं। कुल मिलाकर यूनिवर्सिटी के नॉन-सीईटी डिपार्टमेंट में छात्रों का रुझान इस बार कम रहा है। इसके पीछे सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट का इंतजार भी बताया जा रहा है। जुलाई का महीना शैक्षणिक गतिविधियों की प्रारंभिक तैयारियों में बीत रहा है। इससे यह तो तय है कि शैक्षणिक सत्र में समय पर कोर्स पूरा करना विभागों के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा।

खाली सीटें भरने के लिए आज से आवेदन
यूनिवर्सिटी से संबद्ध तकरीबन 280 सरकारी व निजी कॉलेजों में 40000 से ज्यादा सीटें खाली रह गई हैं। यह बीकॉम, बीएससी बीए, आदि स्नातक में पहली बार प्रवेश लेने वाले छात्रों ने प्रवेश में कम रुचि दिखाई है। काउंसलिंग के दौर में होने के बाद अब आज से कॉलेजों में सीधे छात्र आवेदन कर सकेंगे।


65 बच्चों को 15 दिन की कॉरपोरेट ट्रेनिंग
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी खंडवा रोड कैंपस में पहली बार इंफोसिस कंपनी बच्चों को अत्याधुनिक कॉरपोरेट ट्रेनिंग देने की शुरुआत की है। इसमें नॉन-सीईटी विभागों से 5-5 बच्चों का चयन किया गया है। ट्रेनिंग में यह बच्चे मल्टीनेशनल कंपनी के तौर-तरीकों से रूबरू होंगे व खुद को और ज्यादा बेहतर बना सकेंगे। यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट खंडवा रोड स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स भवन में 65 छात्र ट्रेनिंग ले रहे हैं। देश की नामी कंपनी इंफोसिस बच्चों के स्किल डेवलपमेंट के लिए 15 दिवसीय विशेष प्रोग्राम यहां चला रही है, जो 3 अगस्त तक जारी रहेगा। प्रोफेसर माया इंगले ने बताया कि तकरीबन 8 घंटे लगातार छात्रों को कम्युनिकेशन, सॉफ्ट स्किल, एटिट्यूड आदि के बारे में इंफोसिस के विशेषज्ञ समझा रहे हैं। इस ट्रेनिंग के बाद बच्चों को कॉरपोरेट कल्चर को नजदीक से जानने का मौका तो मिलेगा ही, साथ ही पढ़ाई पूरी करने के बाद आसानी से रोजगार ढूंढने में मदद मिलेगी।

Share:

Next Post

इस देश ने गूगल पर ठोका 3,000 करोड़ रुपये का जुर्माना, खाते भी सीज

Tue Jul 19 , 2022
नई दिल्‍ली: यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच गूगल की ओर से भ्रामक खबरें चलाने का आरोप लगाकर रूस ने 3,000 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोक दिया. मॉस्‍को की एक अदालत ने गूगल को रूस के खिलाफ गैरकानूनी और भ्रामक खबरें चलाने और यूक्रेन युद्ध को लेकर गलत सामग्री परोसने का दोषी पाया. कोर्ट में […]