इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कुलकर्णी भट्टा पुल में बाधक 80 और परिवारों को जल्द आवंटित होंगे फ्लैट, एक-दो दिन में ड्रॉ

इससे पहले 25 परिवारों को दिए जा चुके हैं फ्लैट, शिफ्टिंग के बाद बाधाएं हटाएंगे
इन्दौर।  कुलकर्णी भट्टा पुल (Kulkarni Bhatta Bridge) की सर्विस रोड (Service Road) और अन्य कार्यों में बाधक 25 मकानों में रहने वाले परिवारों को फ्लैट ( Flat) आवंटित किए जा चुके हैं। अब दूसरे दौर में 80 और परिवारों को फ्लैट आवंटित करने की प्रक्रिया एक-दो दिन में की जाएगी। पुल के हिस्से दो झोन के अंतर्गत आते हैं, इसलिए दो चरणों में फ्लैटों का आवंटन किया गया। इसके बाद शिफ्टिंग (Shifting) होगी और फिर बाधक हिस्से हटाए जाएंगे।


वर्षों से कुलकर्णी भट्टा पुल (Kulkarni Bhatta Bridge) का काम रुका पड़ा था। जैसे-तैसे इसे शुरू कराया गया तो बाधक मकानों के हिस्सों के कारण मामला उलझन में पड़ गया था। वहां दोनों छोर के हिस्से में कई मकानों के हिस्सों के कारण काम पूरी गति से नहीं चल पा रहा था। नगर निगम (municipal Corporation)  अधिकारियों ने पुल में बाधक मकानों का सर्वे कराया था और सर्वे रिपोर्ट के आधार पर फ्लैट आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की गई। नगर निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक पहले दौर में कई परिवारों को फ्लैट आवंटित किए जा चुके हैं। दूसरे दौर में करीब 80 परिवारों को फ्लैट आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की जाना है। एक-दो दिन में यह कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। विभिन्न स्थानों पर बनी मल्टियों में प्रभावितों को फ्लैट दिए जा रहे हैं। फ्लैट आवंटन के बाद उन्हें वहां शिफ्ट कराया जाएगा। इसके लिए निगम ने तमाम प्रक्रिया पूरी कर ली है। शिफ्टिंग (Shifting) के बाद बाधक हिस्सों को तोडक़र पुल का काम तेजी से शुरू कराया जाएगा। कई हिस्सों में बाधाएं होने के कारण काम पूरी गति से नहीं चल पा रहा था और काफी समय से निर्माण कार्य रुका पड़ा था।

Share:

Next Post

110 दिन बाद मिलेगा फायदा कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने का

Thu Jun 3 , 2021
कोवैक्सीन वाले 40 से 50 दिन बाद ही आ जाएंगे खतरे से बाहर… इन्दौर।  केन्द्र की जटिल वैक्सीनेशन (Vaccination)  पॉलिसी की चीर-फाड़ हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने शुरू कर दी है। अब पूरे देश की निगाह उसी पर टिकी है। एक तरफ कोरोना संक्रमण का खतरा मौजूद ही है, दूसरी तरफ वैक्सीनेशन (Vaccination)  की रफ्तार धीमी […]