भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 838 नये मामलों के साथ और 10 लोगों की हुई मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 838 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 31 हजार 806 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 867 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। प्रदेश में बुधवार को सर्वाधिक 917 नये मामले सामने आए थे। वहीं, गुरुवार को 834 के बाद लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को आठ सौ से अधिक नये संक्रमित मिले हैं।

बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेशभर में 14,647 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 838 रिपोर्ट पॉजिटिव और 13,809 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, जबकि 135 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 30,968 से बढ़कर 31,806 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 7328, भोपाल 6313, ग्वालियर, 2250, मुरैना 1573, जबलपुर 1192, उज्जैन 1178, खरगौन 740, नीमच 704, सागर 667, बड़वानी 660, खंडवा 631, बुरहानपुर 478, भिण्ड 455, देवास 432, रतलाम 415, मंदसौर 408, धार 396, छतरपुर 338, रायसेन 335, रीवा 331, टीकमगढ़ 306, राजगढ़ 301, विदिशा 301, शाजापुर 292, शिवपुरी 287, सीहोर 264, श्योपुर 247, बैतूल 227, दतिया 214, होशंगाबाद 201, हरदा 198, दमोह 193, सतना 186, छिंदवाड़ा 169, अलीराजपुर 166, नरसिंहपुर 165, कटनी 147, झाबुआ 135, बालाघाट 130, पन्ना 91, सिंगरौली 89, अशोकनगर, 87, सीधी 87, आगरमालवा 85, शहडोल 77, गुना 73, अनूपपुर 72, निवाड़ी 46, उमरिया 45, सिवनी 42, डिंडौरी 38 और मंडला 23 मरीज शामिल हैं।

बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में शुक्रवार को कोरोना से 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में भोपाल के सात तथा इंदौर, छतरपुर और अशोकनगर के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 857 से बढ़कर 867 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 311, भोपाल 176, उज्जैन 74, बुरहानपुर 24, खंडवा 19, जबलपुर 27, खरगौन 17, ग्वालियर 12, धार 10, मंदसौर 11, नीमच 09, सागर 32, देवास 10, रायसेन 07, होशंगाबाद 06, सतना 08, आगरमालवा 03, झाबुआ 03, अशोकनगर 03, शाजापुर 04, दतिया 04, छिंदवाड़ा 02, सीहोर 09, उमरिया 02, रतलाम 09, बड़वानी 08. मुरैना 09, राजगढ़ 09, श्योपुर 02, टीमकगढ़ 08, रीवा 03, गुना 04, हरदा 06, कटनी 03, सीधी 01, शिवपुरी 02, अलीराजपुर 01, भिंड 01, बैतूल 03, नरसिंहपुर 01, सिवनी 01, सिंगरौली 02, छतरपुर 08, विदिशा 02, दमोह 01 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है।
बुलेटिन में राहत की खबर यह बताई गई है कि राज्य में अब तक 22,271 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं और वे स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 8668 हैं।

Share:

Next Post

अब वाहनों का लॉकडाउन नहीं, बल्कि तीन दिन के लिए करेंगे चक्काजाम

Sat Aug 1 , 2020
कोरोना में अत्यावश्यक सामग्री के परिवहन को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने बदला अपना निर्णय इन्दौर। अपनी मांगों को लेकर 10 अगस्त से लॉकडाउन करने वाले कमर्शियल वाहनों के संचालक और ट्रांसपोर्टर अब केवल 3 दिन के लिए चक्काजाम करेंगे। पहले 10 तारीख से ही अनिश्चितकाल के लिए वाहनों को बंद करने की घोषणा की गई थी, […]