भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 876 नये मामले, 09 लोगों की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 876 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 09 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 39 हजार 228 और मृतकों की संख्या 3572 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-293, भोपाल-167, जबलपुर-43, ग्वालियर-24, रतलाम-25, खरगौन-29 के अलावा अन्य जिलों में 20 से कम मरीज मिले हैं।

बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 26,180 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 876 पॉजिटिव और 25,304 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 99 सेम्पल रिजेक्ट हो गए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,38,352 से बढ़कर 2,39,228 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 54,203, भोपाल 38,796, ग्वालियर, 15,831, जबलपुर 15,433, सागर 4961, खरगौन 5007, उज्जैन 4583, रतलाम-4343, धार-3795, रीवा-3777, होशंगाबाद 3558, शिवपुरी-3486, विदिशा-3445, नरसिंहपुर 3388, मुरैना 3186, बैतूल 3173, सतना-3239, बालाघाट-2988, शहडोल 2913, नीमच 2890, देवास-2725, छिंदवाड़ा 2645, बड़वानी 2690, सीहोर-2648, दमोह-2616, मंदसौर 2615, रायसेन-2325, झाबुआ 2333, राजगढ़-2244, खंडवा 2223, कटनी 2112, अनूपपुर 1991, हरदा 2009, छतरपुर 2000, सीधी 1933, सिंगरौली 1849, दतिया 1812, शाजापुर 1673, सिवनी 1468, भिण्ड 1450, गुना-1435, श्योपुर 1399, टीकमगढ़ 1246, अलीराजपुर 1232, उमरिया 1230, मंडला-1180, अशोकनगर-1076, पन्ना 1033, डिंडौरी 947, बुरहानपुर 843, आगरमालवा 623 और निवाड़ी 628 मरीज शामिल हैं।
 
राज्य में आज कोरोना से 09 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के चार, भोपाल के दो और धार, शिवपुरी व गुना के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3563 से बढ़कर 3572 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 863, भोपाल 571, ग्वालियर-197, जबलपुर-239, खरगौन-92, सागर-147, उज्जैन 101, रतलाम-77, धार-56, रीवा-33, होशंगाबाद-59, शिवपुरी-29, विदिशा-60, नरसिंहपुर-27, सतना-41, मुरैना-26, बैतूल-69, बालाघाट-13, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-26, बड़वानी-23, छिंदवाड़ा-42, सीहोर-48, दमोह-75, मंदसौर-33, झाबुआ-27, रायसेन-44, राजगढ़-59, खंडवा-63, कटनी-17, हरदा-34, छतरपुर-32, अनूपपुर-14, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-22, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-14, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-13, उमरिया-16, मंडला-10, अशोकनगर-17, पन्ना-04, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-27, निवाड़ी-02 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।

बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 2,25,782 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 1090 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 9,874 हैं। 

Share:

Next Post

IMDb ने जारी की Coolie No 1 की रेटिंग, सलमान खान की 'रेस 3' से भी घटिया प्रदर्शन

Tue Dec 29 , 2020
OTT पर रिलीज हुई वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है। सारा और वरुण के फनी मीम्स की बाढ़ आ गई है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म की IMDB रेटिंग […]