इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हड़ताल का आठवां दिन, एमवाय अस्पताल में आज भी प्रदर्शन जारी

इन्दौर।  नर्सेस एसोसिएशन की हड़ताल जारी है। आठ दिन बाद भी सरकार और एसो. के मध्य कोई सुलह का रास्ता नहीं निकला है। भोपाल में भी चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बात नहीं बन सकी। आज हड़ताली नर्सों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए एमवाय अस्पताल में प्रदर्शन किया।


पिछले आठ दिनों से नर्सों की हड़ताल जारी है। मेडिकल कॉलेज से जुड़ी नर्से इस हड़ताल में शामिल है। साथ ही अन्य नर्से भी दे रही है। एमवाय की लगभग 450 नर्स इस हड़ताल में शामिल है। हालांकि एक गुट इस हड़ताल में शामिल नहीं हुआ है। आज हड़ताली नर्स प्रदर्शन कर रही हैं और अपनी मांगों की तख्तियां लेकर प्रदर्शित कर रही है। एमवाय अस्पताल में भर्ती मरीजों को भगवान मानते हुए उनकी परिक्रमा लगाएंगी। इस अनिश्चितकालीन हड़ताल से एमवाय और अन्य अस्पतालों की व्यवस्था बिगडऩे लगी थी। इसके बाद यहां निजी नर्सिंग कॉलेजों की स्टूडेंट्स को ड्यूटी पर लगाया गया है। हड़ताल को लेकर एक जनहित याचिका भी लगाई गई है, जिसको लेकर आज सुनवाई भी है। नर्सेस एसोसिएशन सालों से समयमान वेतनमान की मांग कर रहा है। साथ ही जिन स्टॉफ नर्सेस की परीविक्षा अवधि का एरियर नहीं आया है उनका एरियर देने की मांग की जा रही है। आयुष्मान भारत योजना का मद सभी स्टॉफ में समान रूप से वितरित किया जाए। एसोसिएशन की यह भी मांग है कि कोरोना काल में अस्थाई रूप से नियुक्त की गई नर्सेस को नियमित किया जाए।

Share:

Next Post

श्रमिक क्षेत्र को बड़ी सौगात, 500 बेड के अस्पताल निर्माण का शुभारंभ करेंगे विजयवर्गीय

Wed Jul 7 , 2021
बीमा अस्पताल परिसर में बनेगा, ढाई साल में बनकर तैयार होगा आदर्श अस्पताल इंदौर। श्रमिक क्षेत्र (Labor Sector) को आज एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। कुछ साल पहले जिस 300 बेड के अस्पताल (Hospital) का भूमिपूजन किया गया था, उसे भाजपा महासचिव विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के प्रयासों से अब 500 बेड का कर […]