बड़ी खबर

Kolkata की इमारत में आग लगने से 9 की मौत, मुआवजा का ऐलान

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) के स्ट्रैंड रोड स्थित एक बहुमंजिला इमारत की 17वीं मंजिल पर भीषण आग लगने से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, इस हादसे में कई घायल हो गए हैं। जिनका इलाज चल रहा है।

आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने हालातों का जायजा लिया और मृतकों के परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता और परिजन को नौकरी देने ऐलान किया, जबकि प्रधानमंत्री राहत कोस से भी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएगा। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। फायर और इमरजेंसी सर्विस मंत्री सुजीत बासु का कहना है कि मरने वालों में चार फायर फाइटर थे। एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भी थे जो हरे स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में तैनात थे।



रेलवे के ऑफिस वाली मल्टीस्टोरी बिल्डिंग (Multistory Building with office of Kolkata Railway) में आग के बाद चार फायर फाइटर, दो रेलवे कर्मचारी और एक पुलिसवाले समेत नौ लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग सोमवार शाम करीब 6 बजे लगी थी। जिसके बाद दस से ज्यादा गाड़ियां मौके पर आग बुझाने पहुंच। इस बिल्डिंग में पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे का जोनल कार्यालय है और भूतल पर एक कंप्यूटराइज टिकट बुकिंग केंद्र है।


वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोलकाता आग हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने जान गंवाने वाले दमकल, रेलवे कर्मचारियों और पुलिसकर्मी को बहादुर बताते हुए उन्‍हें श्रद्धांजलि दी है।

Share:

Next Post

चूहों ने डकारी 29 हजार लीटर Alcohol, पुलिस का दावा

Tue Mar 9 , 2021
फरीदाबाद । हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) शहर में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां के थानों के मालखाने से 29 हजार लीटर शराब (Alcohol) बोतलों व कंटेनरों से गायब मिली है। पुलिस का कहना है कि ये काम चूहों ने किया है। चूहों ने शराब के साथ-साथ गांजा, अफीम जैसे मादक पदार्थों […]