विदेश

स्पेन में कोविड-19 के 9779 नए संक्रमित मिले

मैड्रिड । स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9779 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 439286 हो गयी है। आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में पिछले सात दिन में कोरोना वायरस के 43747 मामले सामने आए हैं। स्पेन का मैड्रिड शहर कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित है जहां एक सप्ताह में 13391 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा कतालोनिया में कोरोना के 6103 मामले सामने आए हैं।मंत्रालय ने बताया कि पिछले सप्ताह यहां कोरोना से 129 मौतें हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 29011 हो गयी है।

वहीं, जापान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 869 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या 67000 के पार पहुंच गयी है। देश की एजेंसी और स्थानीय सरकार के अनुसार जापान में कोरोना के मामले बढ़कर 67350 पहुंच गए हैं। राजधानी टोक्यो में इसका सर्वाधिक प्रभाव है जहां पिछले 24 घंटे में 226 नए मामले सामने आए हैं।

इसके अलावा अन्‍य देश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोना वायरस के शुक्रवार को 390 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 68901 हो गयी है। यूएई के स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 389 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 59861 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। देश में एक और मौत होने के साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 379 पहुंच गया है।

Share:

Next Post

अमेरिका में एक चीनी शोधकर्ता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया

Sat Aug 29 , 2020
वाशिंगटन । अमेरिकी अधिकारियों ने एक चीनी नागरिक को ट्रेड सीक्रेट्स चुराने के आरोप के गिरफ्तार किया है। चीनी नागरिक अमेरिका के वर्जीनिया विश्‍वविद्यालय में एक शोधकर्ता है। अमेरिकी अधिकारियों ने उसे अमेरिकी एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है, जब वह चीन के लिए उड़ान भरने वाला था। इस बारे में न्यायिक विभाग द्वारा जारी बयान […]