विदेश

अमेरिका में एक चीनी शोधकर्ता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया


वाशिंगटन । अमेरिकी अधिकारियों ने एक चीनी नागरिक को ट्रेड सीक्रेट्स चुराने के आरोप के गिरफ्तार किया है। चीनी नागरिक अमेरिका के वर्जीनिया विश्‍वविद्यालय में एक शोधकर्ता है। अमेरिकी अधिकारियों ने उसे अमेरिकी एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है, जब वह चीन के लिए उड़ान भरने वाला था। इस बारे में न्यायिक विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया कि 34 साल के हाइजो हू पर विश्‍वविद्यालय प्राधिकरण की अनुमति के बिना संरक्षित कंप्यूटर से छेड़छाड़ कर उससे अहम जानकारी चोरी करने के आरोप है।

दरअसल, उक्‍त शोधार्थी यह जानकारी चुराकर अपने साथ चीन ले जा रहा था। इस संबंध में एफ ट्रिब्यू, एफबीआई के रिचमंड डिवीजन के प्रभारी के विशेष एजेंट ने इस शोधार्थी के गिरफ्तारी की घोषणा की है । बतादें कि इससे पहले भी कई बार अमेरिका ने चीन पर यह आरोप लगाए हैं कि उसके नागरिक चोरी से उसकी तकनीक को चुराकर अपने देश ले गए हैं। वहीं, बताते चले कि यह पहली बार नहीं है कि जब कोई चीनी नागरिक इस तरह से तकनी‍क चोरी करते पकड़ा गया है, यहां इससे पहले भी कई बार ऐसे केस सामने आ चुके हैं।

Share:

Next Post

घर पर बनाएं रेस्‍टोरेंट जैसा भरवा पनीर मिर्ची

Sat Aug 29 , 2020
अक्सर मन कुछ चटपटा खाने का करता है। ऐसे में बाहर से कुछ खाने की बजाय आप घर में ही भरवा चीज मिर्ची रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। साम्रगी- 5 हरी मिर्च 20 ग्राम पनीर 10 ग्राम जालपीनो 10 ग्राम अजवायन 10 ग्राम सफेद मिर्च पाउडर आवश्यकतानुसार ब्रेड क्रम्ब्स आवश्यकतानुसार पानी 20 ग्राम चेडर चीज़ […]