बड़ी खबर व्‍यापार

मंडियों में कपास की आमद बढ़ी, दामों में तेजी से बिकवाली कम

चंडीगढ़। कपास पैदावार राज्यों पंजाब, हरियाणा व राजस्थान की मंडियों में न‌ए कपास की आमद में लगातार वृद्धि हो रही है। देश में अब तक लगभग 5 लाख गांठों की आमद मंडियों में पहुंच चुकी हैं। कपड़ा मंत्रालय का उपक्रम भारतीय कपास निगम लिमिटेड (सीसीआई) न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कपास खरीद रहा है इसलिए मंडियों में रोजाना 60 से 62 हजार गांठों की आमद हो रही है। देश में आगामी दिनों में यह आमद और तेजी से बढ़ेगी। बाजार में तेजी का रुख चलने से रूई की बिकवाली काफी कम नजर आई।

सीसीआई सूत्रों के अनुसार चालू कपास सीजन 2020-21 के दौरान भारतीय कपास निगम लिमिटेड पिछले साल के मुकाबले 20 लाख अधिक गांठों का ‘व्हाइट गोल्ड’ किसानों से सीधा खरीदने जा रहा है। इस साल निगम देश में 1.25 करोड़ गांठों का व्हाइट गोल्ड खरीदेगा जबकि पिछले साल निगम ने 1 करोड़ 5 लाख 14 हजार गांठों का व्हाइट गोल्ड न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा था। सूत्रों के अनुसार अनुमान है कि देश में चालू कपास सीज़न के दौरान 3.60 करोड़ गांठों का कपास का उत्पादन होगा जबकि पिछले साल यह उत्पादन 3.57 करोड़ गांठों का रहा था। निजी व्यापारियों द्वारा देश में इस बार 4 से 4.25 करोड़ गांठ उत्पादन के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन यह अनुमान रुई तेजड़ियों के गले नीचे नहीं उतर रहा है।

पिछले साल तेजड़ियों ने लाखों गांठ रुई का स्टाक दाम बढ़ने की उम्मीद में जमा कर लिया था लेकिन हुआ इसके विपरीत जिससे जमा किये गए स्टाक से बड़ी आर्थिक चोट पहुंची। मंडियों में कपास की आमद बढ़ने के साथ ही भारतीय रूई बाजार में पिछले हफ्ते के मुकाबले 90-100 रुपये प्रति मन की तेजी आ चुकी है। इस तेजी ने रुई बाजार के कारोबारियों के चेहरे पर मुस्कान कम कर दी है। इनका कहना है कि रुई के दामों में यह तेजी अस्थाई है और यह कीमतें बहुत जल्दी वापस आएंगी क्योंकि अधिकतर बड़े घरानों ने रुई खरीददारी पर अभी चुप्पी साध रखी है। कुछेक कताई मिलरों की खरीद शुरू है। उधर, रुई तेजड़ियों का मानना है कि बाजार में कुछेक कताई मिलों की डिमांड से बाजार में तेजी का रुझान चल पड़ा है। यदि बाजार में अन्य कताई मिलों की डिमांड आ गई तो रुई में अच्छी तेजी बनेंगी। कारोबारियों का यह भी मानना है कि रुई बाजार में तेजी-मंदी का रुख ग्रह चाल से बनता है।

पिछले हफ्ते पंजाब में रुई का भाव 3840-3860 रुपये प्रति मन, हरियाणा में 3840-3850 रुपये मन, राजस्थान में 3810-3850 रुपये व राजस्थान खैरथल सर्कल में 37000-37100 रुपये थे जो इस हफ्ते बढ़कर पंजाब में 3930-3955 रुपये प्रति मन, हरियाणा में 3915-3935 रुपये मन, राजस्थान में 3885-3920 रुपये मन व राजस्थान खैरथल सर्कल में 37800-38150 रुपये बोले ग‌ए। बाजार में तेजी का रुख चलने से रूई की बिकवाली काफी कम नजर आई। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

एफपीआई ने घरेलू बाजार में 1,086 करोड़ का किया शुद्ध निवेश

Mon Oct 12 , 2020
मुम्बई। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफपीआई) ने घरेलू बाजार में 09 अक्टूबर 2020 तक 1,086 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। डिपॉजिटरी के जारी आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने आलोच्य अवधि के दौरान शेयरों में 5,245 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जबकि उन्होंने बांड बाजार से 4,159 करोड़ रुपये की निकासी की। इस तरह […]