img-fluid

Vaccine की दोनों डोज ले चुके भारतीयों को इस देश में नहीं होना होगा क्वारंटाइन, आदेश जारी

September 05, 2021

नई दिल्ली। तुर्की (Turkey) ने घोषणा (announced) की है कि भारत (India) से आने वाले यात्रियों को अब शनिवार से अनिवार्य 14-दिवसीय क्वारंटीन नियम (Mandatory 14-day quarantine rule) के अधीन नहीं किया जाएगा. इस घोषणा के अनुसार, भारत से यात्रा करने वाले या पिछले 14 दिनों में भारत में रहने वाले 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के पूर्ण टीकाकरण वाले यात्रियों के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी।

भारत में तुर्की गणराज्य के दूतावास के संस्कृति और पर्यटन कार्यालय ने कहा, डब्ल्यूएचओ या तुर्की सरकार द्वारा अनुमोदित टीके इस छूट के तहत आते हैं. डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुमोदित टीकों के अलावा, तुर्की सरकार द्वारा अनुमोदित टीके फाइजर बॉयोन्टेक, स्पुतनिक वी और सिनोवैक हैं. एक बयान के अनुसार, लोगों को यात्रा की तारीख से कम से कम 14 दिन पहले दूसरी खुराक लेनी चाहिए. भारतीय यात्रियों के लिए जिन्हें कोविशील्ड का टीका लगाया गया है, उन्हें भी तुर्की की यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. एक बार, कोवैक्सिन को डब्ल्यूएचओ से अनुमति मिल जाए तो उसी के साथ टीकाकरण करने वाले यात्री भी तुर्की की यात्रा कर सकेंगे।


ब्रिटेन ने भी रेड लिस्ट से किया बाहर
ब्रिटेन ने भी हालात सुधरने के बाद भारत को ट्रैवल से संबंधित रेड लिस्ट से हटाकर एम्बर लिस्ट में डाल दिया है. एम्बर लिस्ट में रहने वाले देश के यात्रियों को 10 दिन के लिए क्वारैंटाइन नहीं किया जाता. हालांकि, उन्हें ब्रिटेन पहुंचने के 2 दिन के अंदर दोबारा RTPCR टेस्ट कराना होता है. जर्मनी में भारतीयों पर यात्रा का बैन हटा दिया है. आपको बता दें, जर्मनी ने भारत को वेरिएंट के चिंता वाले मुल्कों की कैटेगरी से हटा दिया है. हालांकि, यात्रियों के पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट का होना जरूरी है साथ ही उन्हें 10 दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा।

दक्षिण कोरिया में है ये नियम
दक्षिण कोरिया में केवल उन्ही भारतीय यात्रियों को इजाजत है जिन्हें कोविशील्ड की दोनों खुराक लग चुकी है. साथ ही इन यात्रियों को 14 दिन क्वारंटीन होना अनिवार्य होगा. वहीं, कोवैक्सीन लेने वाले लोगों को भी क्वारंटीन रहना होगा।

Share:

  • पाकिस्‍तानी झंडे में लिपटा दिखा अलगाववादी नेता गिलानी का शव, पुलिस ने दर्ज की FIR

    Sun Sep 5 , 2021
    श्रीनगर। अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी (Syed Ali Shah Geelani) की बुधवार को हुई मौत के बाद उनके शव को पाकिस्तानी झंडे (Pakistan Flag) में लपेटने और कथित राष्ट्र विरोधी नारेबाजी के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. अफसरों ने कहा कि बडगाम पुलिस ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved