img-fluid

INDORE : एक ही ऑफिस से चला रहे थे पांच बोगस कंपनियां, देशभर में की ठगी

September 02, 2022

  • एजेंट फंसाते व्यापारियों को जाल में और औरंगाबाद जाकर दूसरों की फैक्ट्रियां दिखाते थे

इंदौर। ईओडब्ल्यू (EOW) ने कल पैसा दोगुना करने का झांसा देकर लाखों की ठगी (cheating of lakhs) करने वाली कंपनी के दो डायरेक्टरों को औरंगाबाद से गिरफ्तार (Arrested from Aurangabad) किया था, जबकि उनके एक एजेंट को इंदौर (Indore) से पकड़ा था। जब टीम औरंगाबाद गई तो पता चला कि ये गिरोह एक ही ऑफिस से पांच बोगस कंपनियां (bogus companies) चलाकर देशभर में एजेंटों के माध्यम से ठगी करता है।

इंदौर और शाजापुर के एक दर्जन से अधिक व्यापारियों से चार साल पहले 66 लाख की ठगी करने वाले रीवो मल्टीनेशनल ट्रेडिंग कंपनी के दो डायरेक्टर संजय वालून्ये और कैलाश शिंदे को ईओडब्ल्यू की टीम कल औरंगाबाद से गिरफ्तार कर ले आई है। इसके अलावा उनके इंदौर के एजेंट सुभाष पाटिल को भी गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी मालिक और एमडी सहित कुछ लोग फरार हैं।


जब टीम उनके ऑफिस पहुंची तो पता चला कि उस ऑफिस से वे पांच बोगस कंपनियां चलाते हैं और देशभर में एजेंट बनाकर व्यापारियों से ठगी करते हैं। ये एजेंट उनको बाकायदा औरंगाबाद लेकर जाते हैं और वहां दूसरों की प्लास्टिक फैक्ट्री और घरेलू उत्पाद की फैक्ट्रियों की विजिट करवाते थे। इसके चलते व्यापारी झांसे में आ जाते थे। आरोपियों ने यह भी बताया कि ठगी की राशि करीब दोगुना है, क्योंकि आधा पैसा ये लोग कैश में लेते थे, जो रिकॉर्ड पर नहीं होता था। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Share:

  • खाने के बाद बस 5 मिनट कर लें ये काम, कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज

    Fri Sep 2 , 2022
    नई दिल्ली: एक नई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि खाना खाने के बाद थोड़ी देर वॉक करने से ब्लड शुगर लेवल को कम किया जा सकता है. स्पोर्ट्स मेडिसिन नाम के जर्नल में छपी इस रिसर्च में रिसर्चर्स ने सात अलग-अलग स्टडीज का विश्लेषण किया कि लंबे समय तक बैठे रहने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved