img-fluid

बैकलाइन में आशिकी, रहवासियों में शर्मिंदगी, पुलिस हुई अलर्ट

November 13, 2022

इंदौर। पलासिया क्षेत्र (Palasia Area) के गीता भवन (Geeta Bhavan) में रॉयल बंगलो (Royal Bungalows) और कोनार्क अपार्टमेंट ( Konark Apartment) सहित आसपास की सोसायटी के रहवासियों का जीना दूभर हो गया है। यहां की बैकलाइन (Backline) में रोज युवक-युवतियों (Boys and Girls) और नशेडिय़ों का जमावड़ा लगा रहता है, जिसके चलते रहवासियों को शर्मिंदा होना पड़ रहा है।


दरअसल इस इलाके में कई होस्टल (Hostel) और कोचिंग क्लासेस (Coaching Classes) हैं। साथ ही यहां बंगले और अच्छी सोसायटियों के लोग भी रहते हैं। रहवासियों (Residents) का कहना है कि बैकलाइन में सुबह से लेकर रात तक युवक-युवतियां आकर अश्लील हरकतें करते हैं। कार में कुछ युवक-युवतियां तो अश्लीलता की सीमाएं पार कर रहे हैं। हालात यह हैं कि यहां से रहवासियों का निकलता मुश्किल हो गया है। बच्चों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र से बात की गई तो उनका कहना था कि यहां लगातार पुलिस गश्त करेगी और हरकतें करने वालों को खदेड़ेगी।

 

Share:

  • बिहार-झारखंड में दो नेताओं की हत्या

    Sun Nov 13 , 2022
    राजनैतिक प्रतिशोध…एक को गोली मारी…एक पर बम फेंका इंदौर। राजनीतिक प्रतिशोध के चलते बिहार के आरा में जहां जदयू नेता और उसके भाई को दिनदहाड़े गोली मार दी गई, वहीं झारखंड के चक्रधरपुर में हिंदूवादी नेता की बम मारकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर दोनों शहरों में तनाव व्याप्त है, जिसको देखते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved