
इंदौर: इंदौर (Indore) के वार्ड क्रमांक 58 के कांग्रेस पार्षद (Congress Councillor) लव जिहाद फंडिंग मामले (Love Jihad Funding Case) में फरार चल रहा है. जिस पर पूर्व में दस हजार का इनाम (Reward) भी पुलिस द्वारा घोषित किया गया था, वही इनाम की राशि बढ़ाकर पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. पुलिस (Police) ने अनवर कादरी (Anwar Qadri) की बेटी आयशा (Daughter Ayesha) को दिल्ली (Delhi) से गिरफ्तार (Arrest) किया है. जिसको कोर्ट में पेश कर 4 अगस्त तक पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है.
आयशा से पुलिस द्वारा पूछताछ में बहुत साक्ष्य मिले है, जिसकी रिकवरी पुलिस द्वारा की जा रही है. अनवर कादरी के एसोसिएट्स में जिनकी संलिप्तता आ रही है, उसके पीछे भी पुलिस की टीम लगी हुई है, जिसमें अनवर कादरी के अलावा अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी जल्द हो सकती है. वही पुलिस द्वारा अनवर कादरी को पकड़ने के लिए दो टीम लगाई गई है, इसके अलावा अगर और भी कोई सूचना मिलती है तो अन्य थाने की टीम भी रवाना की जाएगी. अनवर कादरी की गिरफ्तारी के लिए पुख्ता सबूत पुलिस द्वारा जुटा लिए गए है, और जल्द ही अनवर कादरी की गिरफ्तारी हो सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved