
इंदौर। एमवाय हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में भर्ती 2 मुंह, 2 दिल और 4 हाथ, 2 पैर, 1 पेट वाली नवजात शिशु की हालत 3 दिन बाद भी बेहद नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर का कहना है कि वह शुरू से ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर है और उसकी सर्जरी का 1 प्रतिशत भी कोई चांस मतलब मौका नहीं है।
पिछले दिनों एमटीएच हास्पिटल में खरगोन के मोथापुर गांव की सोनाली पति आशाराम ने सर्जरी के माध्यम से 2 सिर वाली नवजात शिशु को जन्म दिया था। यह दंपति की पहली संतान है। डाक्टर्स के अनुसार इस तरह जन्मे बच्चे को कन्जॉइंट ट्विंस बेबी कहते हैं। गौरतलब है कि इसके पहले पिछले महीने 22 जुलाई को देवास जिले के एक गांव की महिला ने 2 सिर वाली नवजात को जन्म दिया था। 2 हफ्ते इलाज के बाद उसके घर पहुंचते ही 12 घंटे में उसने दम तोड़ दिया था। खबर लिखे जाने तक इस नवजात की हालत नाजुक है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved