खेल

भारत के खिलाफ ‘जंग’ से पहले पाकिस्तान को झटका, बल्लेबाज के सिर पर लगी चोट

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में नेट सेशन के दौरान सिर में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मसूद के सिर के दायीं साइड में चोट मोहम्मद नवाज के शॉट से लगी.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलेगी. शान मसूद पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. पाकिस्तान की टीम में मसूद की प्रतिस्पर्धा फखर जमां से है. फखर भी हाल में चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं. दोनों खिलाड़ी तीसरे नंबर के दावेदार हैं.


शान मसूद का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शान मसूद चोट लगने के बाद जमीन पर लेटे हुए हैं. उन्हें चारों ओर से टीम के साथ खिलाड़ियों ने घेर रखा है. टीम का मेडिकल स्टाफ उन्हें प्राथमिक उपचार देने में लगा हुआ है. हालांकि बाद में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया ताकि उनकी चोट का पता चल सके कि कितनी गंभीर है.

शान मसूद ने 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं
33 वर्षीय शान मसूद ने 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 220 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125 का रहा है. मशूद ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक दो अर्धशतक लगाए हैं.

Share:

Next Post

27 साल बाद टूटेगी काशी विश्वनाथ धाम की यह बड़ी परंपरा, सूर्य ग्रहण बना वजह

Fri Oct 21 , 2022
वाराणसी: धर्म नगरी काशी में इस बार दीपावली (Diwali) के दूसरे दिन नहीं, बल्कि तीसरे दिन अन्नकूट महोत्सव (Annakoot Mahotsav) मनाया जाएगा. दीपावली के अगले दिन खंडग्रास सूर्यग्रहण के कारण ऐसा संयोग बन रहा है. ज्योतिषियों की मानें तो 27 साल बाद ऐसा देखने को मिल रहा है, जब दीपावली के तीसरे दिन अन्नकूट महोत्सव […]