देश

कुपवाड़ा एनकाउंटर के बाद हथियारों का जखीरा बरामद

जम्‍मू (Jammu)। कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम (Infiltration attempts foiled) करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया (killed terrorists)। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। इतना ही नहीं आतंकियों के पास से गोला- बारूद के साथ ही एके सीरीज की राइफलें भी बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार ये एनकाउंटर एलओसी के पास कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर के कुमकाड़ी इलाके में किया गया है. आतंकियों के पास से दो एके राइफल, चार मैगजीन, 90 राउंड गोलियां, पाकिस्तानी पिस्टल बरामद हुई है.



दरअसल, कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर के पास एलओसी पर आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया. जैसे ही आतंकियों को पता चला कि उन्हें घेर लिया गया है तो घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी गई. सुरक्षा बलों ने जवाबी फायरिंग करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया. एनकाउंटर के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई।

भारतीय सेना ने इस एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए बताया कि कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर के कुमकारी ह्यहामा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक अभी और अधिक आतंकियों के घुसपैठ करने की आशंका है. शवों को बरामद करने के लिए भी पूरे इलाक़े की घेराबंदी की गई. आम लोगों को इस इलाके में आने के लिए रोक दिया गया।

भारतीय सेना ने सोशल मीडिया माध्यम एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को खुफिया एजेंसियों ने कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. घुसपैठियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए हैं, जिनमें दो एके राइफल, चार मैगजीन, 90 राउंड गोलियां, 2 हैंड ग्रेनेड, पाकिस्तानी पिस्टल बरामद की गई है।

इससे पहले 14 सिंंतबर को भी जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. इसमें भारतीय सेना के दो अधिकारी और एक जवान के अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी शहीद हो गए थे. अनंतनाग के जंगलों में पहाड़ की गुफाओं में आतंकी छुपे हुए थे जिन्हें ढेर करने के लिए सेना ने 5 दिनों तक ऑपरेशन चलाया था।

Share:

Next Post

देर रात राऊ पहुंचे सीएम बोले- जो वीर वही घोषणा कर सकता है

Sun Oct 1 , 2023
ढाई घंटे देरी से पहुंच पाए कार्यक्रम में, फिर भी भीड़ कम नहीं हुई इंदौर। मुख्यमंत्री कल देर रात तक इंदौर में रहे और उसी गर्मजोशी से लोगों से मिलते रहे जैसे वे मिलते हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन्हें घोषणावीर कह रही है, लेकिन मैं कहता हूं जो वीर रहता है वही घोषणा करता […]