इंदौर न्यूज़ (Indore News)

देर रात राऊ पहुंचे सीएम बोले- जो वीर वही घोषणा कर सकता है

  • ढाई घंटे देरी से पहुंच पाए कार्यक्रम में, फिर भी भीड़ कम नहीं हुई

इंदौर। मुख्यमंत्री कल देर रात तक इंदौर में रहे और उसी गर्मजोशी से लोगों से मिलते रहे जैसे वे मिलते हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन्हें घोषणावीर कह रही है, लेकिन मैं कहता हूं जो वीर रहता है वही घोषणा करता है। रात 8 बजे से कार्यकर्ता उनका इंतजार कर रहे थे, लेकिन वे पौने 11 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। समय देखते हुए दूसरे नेताओं के भाषण नहीं करवाए गए। उनके साथ कैलाश विजयवर्गीय भी थे।

महापौर के बोलने के बाद जब मुख्यमंत्री चौहान बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने कहा कि मैं बहुत देर से आया, आप लोग नाराज तो नहीं हो?
उन्होंने भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा को अपने साथ खड़ा किया और कहा कि अभी किसी प्रकार की गलती नहीं होना चाहिए। उन्होंने मधु वर्मा के आईडीए कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों के बारे में भी कहा। उन्होंने मधु वर्मा को आइडियल मैन बताया।

मुख्यमंत्री बोले कि कांग्रेस के लोग कहते रहते हैं कि मैं घोषणावीर हूं, लेकिन वे ये नहीं समझते कि जो वीर होता है वही घोषणा कर सकता है। नहीं तो कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे तब पैसे का रोना रोते थे और गरीबों के कल्याण की कई योजनाएं उन्होंने बंद कर दी थी। उन्होंने कमलनाथ ने तो सरकारी खजाने में पैसे नहीं होने का बहाना बनाकर गरीबों की योजनाएं बंद कर दी थी, लेकिन मैंने पैसों में कोई कमी नहीं आने दी।


राऊ विधानसभा के ब्रिज के भूमिपूजन के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने एक और सौगात दी, जिसमें स्ट्रीट लाइट के मेन्टेनेंस का पैसा लोगों को देना पड़ता था, लेकिन आज से इसके मीटर नगर निगम लगवा रहा है और अब ये पैसा सीधे नगर निगम के खाते से जाएगा। हालांकि मुख्यमंत्री यहां आधे घंटे ही रूके। इस दौरान कुछ कांग्रेसी भाजपा में भी शामिल हुए।

हुकमचंद मिल के मजदूरों को जल्द ही मिलेगा उनका पैसा
मुख्यमंत्री के बोलने के पहले महापौर भार्गव ने हुकमचंद मिल के मजदूरों और उनके परिजनों के हक का पैसा देने की बात कही और कहा कि जल्द ही उन्हें उनके हक का पैसा मिल जाएगा, नगर निगम ने इसकी तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री ने भी कहा कि जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। महापौर ने इसके पहले मुख्यमंत्री को विकास पुरूष के साथ-साथ मेट्रो मैन बताया और कहा कि आज से उन्हें मेट्रो मैन के नाम से जाना जाएगा।

Share:

Next Post

तीन मंजिला बारदान गोडाउन में लगी आग, 15 घंटे बाद भी काबू नहीं

Sun Oct 1 , 2023
जेसीबी और पोकलेन से दीवारें तोड़ीं, धुआं फैलने से दमकलकर्मी होते रहे परेशान इंदौर (Indore)। औद्योगिक क्षेत्र पालदा में कल रात एक तीन मंजिला गोडाउन में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकलकर्मियों को रात भर मशक्कत करना पड़ी। सौ टैंकर पानी का छिडक़ाव करने के बाद भी आग पर आज सुबह तक काबू […]