उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महाकाल लोक में दिखेगी पूरे देश की झलक, कई राज्यों के कलाकार पहुँचे

उज्जैन। कल महाकाल लोक के उद्घाटन के अवसर पर मालवा या मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की संस्कृति की झलक मिलेगी एवं 15 से अधिक प्रदेशों के कलाकार उज्जैन पहुँच चुके हैं। कल11 अक्टूबर को जब प्रधानमंत्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। उस दौरान इस महाकाल लोक में भारत की विविधता में एकता का दृश्य भी दिखाई देगा। इसके लिए बड़ी संख्या में कलाकार उज्जैन पहुँच गए और उन्होंने कल वहाँ रिहर्सल भी की। मंगलवार की शाम जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे, उस दौरान देश की सनातन संस्कृति के रूप में वहाँ साधु संत विराजमान रहेंगे जिनके दर्शन प्रधानमंत्री करेंगे, वहीं भारत की विविधता में एकता के दर्शन भी इस महाकाल लोक में होंगे।



इसके लिए कल से ही विभिन्न राज्यों असम, मणिपुर, गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के आदिवासी अंचलों के कलाकार पहुँच गए हैं और वे इस दौरान जब प्रधानमंत्री लोकार्पण करेंगे तो नृत्य प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम की रिहर्सल कल सब सभी कलाकारों ने महाकाल लोक में ही की। 900 मीटर लंबे इस महाकाल लोक में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए सैकड़ों की संख्या में विभिन्न प्रदेशों के कलाकार उपस्थित रहेंगे। मुख्य द्वार पर शिवनाद की प्रस्तुति भी होगी। तब मुख्यमंत्री कल महाकाल लोक पहुँचे थे, तब भी कलाकारों ने शिवनाद की प्रस्तुति दी थी।

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री की सख्ती का असर, हुक्का लाउंज पूरी तरह बंद

Mon Oct 10 , 2022
मप्र में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद 8 अक्टूबर से चलाए जा रहे प्रदेश के सभी जिलों में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग की कार्रवाई के संबंध में समीक्षा बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना ने जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि नारकोटिक्स […]