बड़ी खबर

शिमला में मंदिर पर गिरा पहाड़, 30 से ज्यादा लोग दबे, 9 शव निकाले गए

शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में रविवार से जारी मूसलाधार बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। भारी बारिश की वजह से जगह-जगह भूस्खलन की खबरें आ रही हैं। सोलन में भूस्खलन की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई और 3 लापता हैं। वहीं, राजधानी शिमला (Shimla) में भी भूस्खलन की वजह से बड़ा हादसा हो गया। समरहिल में शिव मंदिर (Shiv Mandir) पर पहाड़ टूटकर गिर पड़ा। मलबे में करीब दो दर्जन से अधिक लोग फंस गए। अब तक 9 के शव बरामद किए गए हैं।


जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सुबह 7:02 पर समरहिल स्थित शिव मंदिर भूस्खलन की चपेट में आ गया. यहां सावन के आखिरी सोमवार के दिन भक्त भगवान शिव की पूजा कर रहे थे. तभी अचानक भूस्खलन हुआ और मंदिर बह गया. जानकारी के मुताबिक, इस भूस्खलन की चपेट में 20 से ज्यादा भक्त आए हैं. इन्हें रेस्क्यू करने का काम जारी है.

जनजीवन अस्त-व्यस्त
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सड़के बंद पड़ी हुई हैं. घरों में न तो बिजली है और न ही पानी. लगातार हो रही बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. साथ ही गैर जरूरी होने पर यात्रा न करने के लिए कहा गया है. शिमला आने वाली सभी सड़कें बंद हैं. इसके अलावा शहर की भी सभी सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश भर के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया हुआ है.

 

Share:

Next Post

MP में करप्शन पर मचा सियासी घमासान, प्रियंका के खिलाफ कहां तक पहुंची जांच, पुलिस ने दी जानकारी

Mon Aug 14 , 2023
भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों करप्शन पर सियासी संग्राम चल रहा है। भाजपा सरकार (BJP government) पर भ्रष्टाचार (Corruption) में शामिल होने के आरोप वाले विवादास्पद पोस्ट को लेकर इंदौर में प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra), कमलनाथ (Kamal Nath) और अरुण यादव (Arun Yadav) सरीखे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के […]