देश मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिला कोरोना का एक नया मामला, एक मरीज स्वस्थ हुआ

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना का एक नया मामला (One new case of corona in the last 24 hours) सामने आया है, जबकि एक मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 909 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार 36वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में कोरोना के दो नये मामले सामने आए थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 2,299 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें एक पाजिटिव और 2,298 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 22 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.04 रहा। नया मरीज भोपाल जिले में मिला है, जबकि राज्य के 51 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां 36 दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,776 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 02 लाख 43 हजार 473 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,909 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,44,125 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से एक मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुआ। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या आठ है। खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 49 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 08 दिसंबर को शाम छह बजे तक 1,696 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसे मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 35 लाख, 63 हजार, 144 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

पर्यटन नगरी ओरछा पहुंचे अभिषेक बच्चन, वेब सीरीज की करेंगे शूटिंग

Fri Dec 9 , 2022
निवाड़ी। एक वेब सीरीज की शूटिंग (web series shooting) के सिलसिले में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन (famous film actor abhishek bachchan) गुरुवार शाम को निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा (tourism city orchha) पहुंचे। वे यहां पर 10-12 दिन रुकेंगे और ओरछा के कई रमणीय स्थलों पर वेब सीरीज की शूटिंग करेंगे। दरअसल, फिल्म […]