बड़ी खबर

गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों आरोपियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया


जयपुर । गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों आरोपियों पर (On Both the Accused of Gogamedi Murder Case) 5-5 लाख रुपये का इनाम (A Reward of Rs. 5 Lakh each) घोषित किया गया (Was Announced) । राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया । टीम का नेतृत्व एडीजी क्राइम दिनेश एन. एम करेंगे।डीजीपी ने बुधवार को कहा कि हत्याकांड के दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। मिश्रा ने कहा कि आरोपियों के बारे में जानकारी देने वालों को 5-5 लाख रुपये का इनाम मिलेगा और पुलिस सक्रिय रूप से हत्यारों की तलाश कर रही है।


श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने गोगामेड़ी हत्याकांड में हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए बुधवार को जयपुर ‘बंद’ का आह्वान किया है, जबकि पांच राज्यों राजस्थान, यूपी, हरियाणा, पंजाब और एमपी में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। दौसा में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की नृशंस हत्या के विरोध में कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया। दौसा बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और दुकानें बंद कराई। फर्स्ट टावर में दुकान खुली देखकर कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ भी कर डाली। वहीं गांधी तिराहे पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। गांधी तिराहे पर लोगों ने सड़क के तीनों तरफ बैठकर ट्रैफिक जाम कर दिया। आंदोलन में सर्व समाज के लोग करणी सेना कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शामिल हुए। जयपुर में जहां व्यापारिक संगठनों ने ‘बंद’ का ऐलान किया है, वहीं समर्थकों ने जैसलमेर और बाड़मेर में भी बंद की चेतावनी दी है। मंगलवार को अपराध के विरोध में चूरू, जैसलमेर, जोधपुर और राजसमंद में विरोध प्रदर्शन किया गया।

डीजीपी उमेश मिश्रा के मुताबिक, घटना के बाद राज्य पुलिस सक्रिय हो गयी है। बीकानेर समेत आसपास के सभी राज्यों की पुलिस से बदमाशों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और फीडबैक मांगा गया है। राजस्थान पुलिस ने उपद्रवियों की तस्वीरें अपने यूपी, हरियाणा, पंजाब और एमपी समकक्षों के साथ साझा की हैं। हालांकि, उन्हें अभी भी मामले में कोई सफलता नहीं मिली है। घटना के बाद एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को छुट्टी से वापस बुला लिया गया है। उन्हें जयपुर बुलाया गया है। सीआईडी की एक टीम को जांच में लगाया गया है।

जयपुर कमिश्नरेट पुलिस, एटीएस, एसओजी और सीआईडी टीमों ने भी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बदमाशों की फोटो लेकर आदतन अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस बीकानेर जेल में राजू ठेठ की हत्या करने वाले तीन अपराधियों और जयपुर जेल में एक अपराधी से भी पूछताछ कर रही है। जयपुर की एक टीम पिछले दिनों राजस्थान में अपराध करने वाले यूपी और हरियाणा की जेलों में बंद अपराधियों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस राजस्थान की अलग-अलग जेलों में बंद रोहित गोदारा के गुर्गों से भी पूछताछ कर रही है। उन्हें यकीन है कि जेल से इन बदमाशों के बारे में कुछ सुराग जरूर मिलेंगे। इसके अलावा हत्या, रंगदारी और धमकी के आरोप में जेल में बंद अपराधियों से भी इन शूटरों के बारे में पूछताछ की जा रही है। मंगलवार को तीन बदमाशों ने गोगामेड़ी पर फायरिंग की और फरार हो गए। उन्हें मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना में गोगामेड़ी के घर में मौजूद गार्ड अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। नवीन शेखावत की भी बदमाशों की फायरिंग में मौत हो गई। वारदात के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली।

Share:

Next Post

प्याज और टमाटर की कीमतें बढ़ने से नवंबर में 10 फीसदी बढ़ गई वेज थाली की कीमत

Wed Dec 6 , 2023
नई दिल्ली । प्याज और टमाटर की कीमतें बढ़ने से (Due to Increase in Prices of Onion and Tomato) नवंबर में (In November) 10 फीसदी बढ़ गई (Increased by 10 Percent) वेज थाली की कीमत (Price of Veg Thali) । क्रिसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार प्याज और टमाटर की कीमतें बढ़ने से वेज ‘थाली’ […]