बड़ी खबर

प्याज और टमाटर की कीमतें बढ़ने से नवंबर में 10 फीसदी बढ़ गई वेज थाली की कीमत


नई दिल्ली । प्याज और टमाटर की कीमतें बढ़ने से (Due to Increase in Prices of Onion and Tomato) नवंबर में (In November) 10 फीसदी बढ़ गई (Increased by 10 Percent) वेज थाली की कीमत (Price of Veg Thali) । क्रिसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार प्याज और टमाटर की कीमतें बढ़ने से वेज ‘थाली’ की कीमत अक्टूबर की तुलना में नवंबर में 10 फीसदी बढ़ गई, जबकि नॉन-वेज थाली की कीमत केवल 5 फीसदी बढ़ी। नवंबर के दौरान बेमौसम बारिश ने प्याज और टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचाया, जिससे बाजार में दोनों की कमी हो गई और कीमतें बढ़ गईं।


क्रिसिल ने कहा, “प्याज और टमाटर की कीमतों में क्रमशः 93 प्रतिशत और 15 प्रतिशत की वृद्धि के कारण वेज थाली की कीमत साल-दर-साल 9 प्रतिशत बढ़ गई। दालों की कीमत में भी 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिससे वेज थाली की कीमत 9 प्रतिशत बढ़ गई।” शाकाहारी थाली में रोटी, सब्जियां, चावल, दाल, दही और सलाद होता है। इसकी औसत लागत की गणना उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में प्रचलित इनपुट कीमतों के आधार पर की जाती है।

नॉन वेज थाली के लिए, चिकन की कीमत में गिरावट के कारण कीमतों में वृद्धि कम हुई। नॉन वेज थाली में चिकन की लागत कुल लागत का 50 प्रतिशत है। नॉन-वेज थाली में दाल की जगह चिकन ले लेता है जबकि बाकी चीजें वैसी ही रहती हैं। सितंबर की तुलना में अक्टूबर में वेज और नॉन-वेज थाली की कीमत में 1 फीसदी और 3 फीसदी की कमी आई थी। महीने के दौरान आलू, टमाटर और ब्रॉयलर की कीमतों में गिरावट आई थी।

Share:

Next Post

अब दुनिया के 15वें सबसे अमीर शख्स बन गए अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी

Wed Dec 6 , 2023
नई दिल्ली । अडानी समूह के चेयरमैन (Adani Group Chairman) गौतम अडानी (Gautam Adani) अब दुनिया के 15वें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं (Has now become the 15th Richest Person in the World) । अडानी समूह के शेयरों में भारी तेजी से 12 अरब डॉलर से अधिक की बढ़ोतरी के बाद नवंबर में अडानी […]