पलनाडु: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पलनाडु जिले (Palnadu District) में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSR Congress Party) के 55 वर्षीय समर्थक की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) के काफिले पर समर्थक फूल बरसाने की कोशिश कर रहे थे. मृतक की पहचान चीली सिंगय्या (Chilli Singayya) के रूप में हुई है. वह जगन मोहन रेड्डी के काफिले पर फूल बरसाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन फिसलकर वाहन के सामने गिर पड़े. पूर्व सीएम की फॉर्च्यूनर गाड़ी से टकराने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया.
गुंटूर जिला पुलिस ने इस घटना की पूरी जांच की और 18 जून 2025 की तारीख को हुए इस हादसे को गंभीरता से लिया है. पुलिस के अनुसार, ताडेपल्ली से सत्तेनापल्ली की ओर जा रहे काफिले में तीन गाड़ियां शामिल थीं. एटुकुरू बाईपास पर यह हादसा हुआ. पीड़ित की पत्नी चीली लुर्धू मैरी की शिकायत पर पुलिस ने पहले धारा 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया. बाद में घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज, ड्रोन वीडियो और चश्मदीद गवाहों के बयानों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि सिंगय्या जगन मोहन रेड्डी की गाड़ी के पहियों के नीचे आ गए थे. इसके बाद धारा 105 और 49 बीएनएस जोड़ते हुए छह लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें वाहन चालक रमना रेड्डी, पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी, उनके पीए नागेश्वर रेड्डी, पूर्व सांसद वाईवी सुब्बारेड्डी, पूर्व विधायक पेरनी नानी और पूर्व मंत्री विदादला राजिनी शामिल हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved