इंदौर न्यूज़ (Indore News)

AB ROAD पर दर्दनाक सडक़ हादसा, सब्जी व्यापारी और एक अन्य की मौत


आज सुबह रफ्तार से दौड़ रही पिकअप लोडिंग में घुसी तो कर दिया चकनाचकूर, सडक़ पर बिखरी सब्जियां
इंदौर। लसूडिय़ा इलाके में आज सुबह भीषण सडक़ हादसे में एक सब्जी व्यापारी और एक अन्य की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लोडिंग पर सवार होकर व्यापारी मंडी से सब्जी लेकर लौट रहा था, तभी पिकअप वाहन ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। एक की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरे की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई।


लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि एबी रोड देवास नाका स्थित महेंद्रा शोरूम तिराहे पर हादसा सुबह 4 बजे हुआ। सब्जी व्यापारी विजय पिता गौतम निवासी स्कीम नंबर 78 यहीं रहने वाले ललित पिता चुन्नीलाल की लोडिंग लेकर सब्जी मंडी सब्जी लेने गए थे। ललित भी अपने सब्जी विक्रेता भाई कैलाश की दुकान के लिए सब्जियां लेने के लिए गया था। दोनों के वाहन को रफ्तार से आ रहे पिकअप वाहन ने ऐसी टक्कर मारी कि लोडिंग वाहन चकनाचूर हो गया और पिकअप भी पलटी खा गई। इस दौरान लोडिंग में भरी भिंडी पूरी सडक़ पर बिखर गई। आसपास मार्निंग वॉक के लिए निकले लोगों ने लोडिंग में फंसे विजय और ललित को बाहर निकाला। ललित की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि विजय को गंभीर चोटें लगने के चलते एमवाय अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई। हादसे के बाद सडक़ पर सब्जी के अलावा खून ही खून बिखर गया। पुलिस ने लोडिंग को थाने पहुंचाने के लिए क्रेन बुलाई। पिकअप वाहन में सवार लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें भी उपचार के लिए ले जाया गया।

Share:

Next Post

15 लुटेरी दुल्हनों की इंदौर पुलिस को तलाश

Wed Jan 13 , 2021
देह व्यापार में पकड़ाई युवतियों की लिंक मिली, अब लुटेरी दुल्हनों तक पहुंचेगी पुलिस इंदौर। राजेंद्र नगर क्षेत्र की होटलों में कल हुई छापामार कार्रवाई के दौरान देह व्यापार में लिप्त 5 महिलाओं की लिंक लुटेरी दुल्हनों से मिल रही है, जो लुटेरी दुल्हनों के साथ मिलकर लंबे समय से यह गोरखधंधा कर रही थीं। […]