देश

टीकाकरण से पहले हेल्थ वर्कर्स की लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी


मृत नर्स और रिटायर्ड डॉक्टर्स का नाम भी शामिल
लखनऊ। कोरोना महामारी के बीच 16 जनवरी से देश में टीकाकरण (वैक्सीनेशन) अभियान शुरू होगा। लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश के अयोध्या में वैक्सीन लगने वाली लाभार्थियों की लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई अपने लाभार्थियों की लिस्ट में मृत नर्स, रिटायर्ड नर्स तथा संविदा समाप्त होने वाले डॉक्टर का नाम भी शामिल है। 16 जनवरी से प्रदेश के 852 सेंटरों पर कोविड-19 का टीका हेल्थ वर्करों को लगाया जाएगा। मालूम हो कि कोरोना वैक्सीन लगने के लिए लाभार्थियों की पहली लिस्ट में स्वास्थ्य विभाग तथा आवश्यक सेवाओ से जुड़े कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं। यूपी के अयोध्या जिले में वैक्सीन लगने वाली लाभार्थियों की इसी लिस्ट में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां लाभार्थियों की लिस्ट में मृत नर्स, रिटायर्ड नर्स तथा संविदा समाप्त होने वाले डॉक्टर का नाम शामिल कर दिया गया। मामला अयोध्या पहुंचे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह के सामने आया तो उन्होंने जांच के आदेश दे दिए। उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि इस मामले में लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Next Post

AB ROAD पर दर्दनाक सडक़ हादसा, सब्जी व्यापारी और एक अन्य की मौत

Wed Jan 13 , 2021
आज सुबह रफ्तार से दौड़ रही पिकअप लोडिंग में घुसी तो कर दिया चकनाचकूर, सडक़ पर बिखरी सब्जियां इंदौर। लसूडिय़ा इलाके में आज सुबह भीषण सडक़ हादसे में एक सब्जी व्यापारी और एक अन्य की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लोडिंग पर सवार होकर व्यापारी मंडी से सब्जी लेकर लौट रहा था, […]